भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ विपक्ष का मार्च

इमेज स्रोत, AP
मंगलवार को जिन ख़बरों पर नज़र रहेगी उनमें प्रमुख हैं - कांग्रेस और विपक्ष का भूमि अधिग्रहण विधेयक के ख़िलाफ़ मार्च और इसराइल में आम चुनाव.
भूमि अधिग्रहण विधेयक को लेकर केंद्र के ख़िलाफ़ विरोध तेज़ करते हुए कांग्रेस, सपा, तृणमूल कांग्रेस और वाम दलों सहित 10 विपक्षी दल मंगलवार को राष्ट्रपति भवन की ओर मार्च करेंगे और राष्ट्रपति को एक ज्ञापन सौंपेंगे.
इस मार्च में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल होंगी. लोकसभा ने पिछले हफ्ते इस विधेयक को नौ संशोधनों के साथ पारित कर दिया है.
केजरीवाल की पेशी

इमेज स्रोत, AFP GETTY
मानहानि के एक मामले में आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित आम आदमी पार्टी के दो अन्य नेता कड़कड़डूमा अदालत में पेश हो सकते हैं.
मामले में एक माह पूर्व केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया व पार्टी के वरिष्ठ नेता योगेंद्र यादव को व्यस्तता के चलते पेशी से छूट दी गई थी.
इसराइल में आम चुनाव

इमेज स्रोत, AFP
इसरायल में आज आम चुनाव होने जा रहे हैं. चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों में प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतान्याहू की लिकुड पार्टी को विपक्षी गठबंधन से पीछे दिखाया गया है.
वहीं प्रधानमंत्री नेतान्याहू ने कहा है कि सत्ता में रहते हुए वो फ़लस्तीनी राज्य का गठन नहीं होने देंगे.
हुंडई का नया मॉडल

इमेज स्रोत, Reuters
कार बनाने वाली कंपनी हुंडई मोटर्स इंडिया आज एक नया मॉडल लॉन्च करने जा रही है.
कंपनी इस एसयूवी कार को हुंडई आई 20 एक्टिव नाम से लेकर आई है जिसकी तस्वीरें लॉन्च होने से पहले आ चुकी हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी केएंड्रॉएड ऐपके लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












