एक्सपीरिया एम-4 एक्वा होगा लॉन्च

जगमोहन डालमिया

इमेज स्रोत, PTI

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सालाना बैठक सोमवार को चेन्नई में होने जा रही है.

बैठक में जगमोहन डालमिया को एक बार फिर से बोर्ड का अध्यक्ष बनाए जाने की संभावनाएं हैं.

मानेसर मामले में सुनवाई

मानेसर मारुति प्लांट

इमेज स्रोत, AP

गुड़गांव के मानेसर में कार कंपनी मारुति की फैक्ट्री में जुलाई 2012 में हुई आगजनी के मामले की आज अदालत में सुनवाई होगी.

इस मामले में 148 फैक्ट्री मजदूरों पर आपराधिक मुकदमा चलाया जा रहा है.

फैक्ट्री में आग लगने से एक मैनेजर की मौत हो गई थी.

टेक्नॉलॉजी

 एक्सपीरिया

इमेज स्रोत, Reuters

सोनी आज अपना एक्सपीरिया एम-4 एक्वा स्मार्टफोन लॉन्च करेगा.

सोनी ने सबसे पहले अपने ट्विटर एकाउंट पर इसकी एक झलक पोस्ट की थी.

माना जा रहा है कि ये फ़ोन वॉटर प्रूफ़ होगा और साथ ही इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर होगा.

ईरान का परमाणु कार्यक्रम

मोहम्मद जावेद ज़ारिफ

इमेज स्रोत, AP

ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद ज़ारीफ़ आज रूस और नीदरलैंड्स के विदेश मंत्रियों सर्गी लेवरॉव और बर्ट कोएनडर्स से मुलाकात करेंगे.

स्विटजरलैंड में होने वाली इस मुलाकात में ईरान के परमाणु कार्यक्रमों पर चर्चा होगी.

गैस वार्ता

रूस, युक्रेन और यूरोपीय संघ के बीच आज त्रिपक्षीय गैस वार्ता होगी.

यूरोपीय संघ की प्रवक्ता अन्ना कैसा इतकोनेन ने इसकी जानकारी दी है.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)