न्यूज़ अलर्ट: आज है रंगों का त्योहार होली

इमेज स्रोत, Reuters
भारत में आज रंगों का त्योहार होली मनाया जा रहा है. इसे हिंदू धर्म का सबसे लोकप्रिय त्योहार माना जाता है. इस दिन ज़्यादातर सरकारी दफ़्तरों में छुट्टी रहेगी.
भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आज तीसरी उच्चस्तरीय द्विपक्षीय बातचीत के लिए श्रीलंका जा रही हैं. अगले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा से पहले सुषमा स्वराज की इस यात्रा को अहम माना जा रहा है.

इमेज स्रोत, EPA
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने ट्वीट के ज़रिए इसकी जानकारी दी है.
स्वराज के साथ विदेश सचिव एस जयशंकर भी जाएंगे. इससे पहले वह पाकिस्तान गए थे. उनका दौरा दोनों देशों के बीच काफ़ी समय से स्थगित बातचीत फिर शुरू करने की दिशा में अहम क़दम माना जा रहा है.
दो हफ़्ते पहले ही श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाल सिरिसेना भारत आए थे. उनके दौरे पर दोनों देशों ने नागरिक परमाणु सहयोग समझौता किया था.

इमेज स्रोत, AFP GETTY
ऑस्ट्रेलिया में चल रहे क्रिकेट विश्व कप में आज भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच पर्थ के वाका ग्राउंड पर मुक़ाबला होने जा रहा है. यह मैच भारतीय समयानुसार क़रीब 10 बजे शुरू होगा. इस मैच में जीत से भारत क्वार्टर फ़ाइनल में अपनी जगह मज़बूत कर सकता है.
भारत ने अभी तक वर्ल्ड कप में खेले अपने तीनों मैच जीते हैं.

इमेज स्रोत, tapu javeri
पाकिस्तान के शहर लाहौर में आज मेगा लेदर शो 2015 का आयोजन हो रहा है. लाहौर इंटरनेशनल एक्सपो सेंटर में होने वाले इस मेले में पाकिस्तान सरकार के कई बड़े अधिकारी, विदेशी संगठन और राजनयिकों के भाग लेने की उम्मीद है.
यूरोपियन यूनियन ने भी पाकिस्तान के लेदर शो को अपना समर्थन दिया है. पाकिस्तान का चमड़ा उद्योग निर्यात के ज़रिए राजस्व का बड़ा हिस्सा अर्जित करता है.

इमेज स्रोत, Thinkstock
थाईलैंड सरकार आज अपने 10 लाख टन चावल की नीलामी करने वाली है. सरकार को उम्मीद है कि इस नीलामी में बड़ी तादाद में लोग भाग लेंगे.
थाईलैंड पिछली 29 जनवरी को 10 लाख में से पांच लाख टन चावल की नीलामी कर चुका है. सरकार का लक्ष्य इस साल क़रीब एक करोड़ लाख टन चावल को निर्यात करना है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












