बेकार नोटों के खजाने के बादशाह

इमेज स्रोत, RAVINDER SINGH
- Author, रवींदर सिंह
- पदनाम, अमृतसर से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
अधिकतर लोगों के लिए कटे-फटे नोट या टूटे-फूटे सिक्के किसी काम के नहीं होते लेकिन अमृतसर के रहने वाले शांति स्वरूप के लिए ये किसी खज़ाने से बढ़कर हैं.
उनके पास आकर्षक सीरियल नंबरों वाले दुर्लभ, ग़लत छपे, ख़राब हो गए नोटों और सिक्कों का एक बड़ा ज़खीरा है.
उनके खज़ाने में 150 से अधिक देशों के पुराने सिक्के और विभिन्न देशों के करेंसी नोट हैं.
इन नोटों और सिक्कों को सरकारी मानकों के अनुसार टकसाल में उनके निर्माण के समय ही टकसाल से हासिल किया गया है.
बचपन से लगा शौक

इमेज स्रोत, RAVINDER SINGH
शांति स्वरूप को बचपन से ही इसका शौक रहा है और तब उन्हें इस बात का अहसास नहीं था कि एक दिन उनका यही शौक उन्हें सबसे अलग पहचान देगा.
शांति स्वरूप ने बताया कि दोस्त और रिश्तेदार उनकी खातिर इन अनोखी चीज़ों के लिए अपनी आंखें खुली रखते हैं और कलेक्शन के लिए नोट और सिक्के लगातार भेजते रहते हैं.
इनके खज़ाने में ऐसे नोट हैं जिनमें दोहरी छाप है, अस्पष्ट संख्या या शब्द है या कुछ प्रिंटिंग ग़लतियां हैं.
इसके अलावा ग़लत कटिंग के कारण कुछ बड़े नोट जो छोटे हो गए, कुछ में सिलवटें पड़ गईं, कुछ की एक तरफ़ छपाई हुई और बेकार हो गए सिक्के भी इस संग्रह में शामिल हैं. इनमें एक, दो से लेकर 500 रुपये तक के नोट हैं.
सात अंकों का सीरियल नंबर

इमेज स्रोत, RAVINDER SINGH
शांति स्वरूप को एक से लेकर 786 तक सीरियल नंबर वाले करेंसी नोट रखने के लिए लिम्का बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स में भी जगह मिली है. इनकी क़ीमत 40,000 रुपये से ज़्यादा है.
उनके पास सात अंकों के सीरियल नंबर 10,00,000 वाला नोट भी है.
शांति स्वरूप कहते हैं, ''सात अंकों वाला ये नोट आम चलन में बहुत कम मिलता है, क्योंकि संग्रह करने वाले इसे तुरंत अपने पास रख लेते हैं.''

इमेज स्रोत, RAVINDER SINGH
उनकी पत्नी वीना स्वरूप ने बताया कि उन्हें अपने पति पर गर्व है और जब भी मौका मिलता है उनके खज़ाने में कुछ और जोड़ना उन्हें पसंद है.
वो कहती हैं कि यह बहुत महंगा शौक है लेकिन उनके पति परिवार की ज़रूरतों को हमेशा पूरा करते हैं.
उन्होंने कहा, "अलग अलग किस्म की करेंसी इकट्ठा करने का सबसे बड़ा ज़रिया उनकी दुकान है, जहां लोग कभी-कभार उनसे खराब नोटों को बदलवाने के लिए आते हैं."

इमेज स्रोत, RAVINDER SINGH
उनके पास 111111 से लेकर 999999 तक और 100000 से 1000000 की फैशनेबल सीरियल नंबरों वाले नोट हैं.
इस तरह के सिक्कों के लिए स्वरूप का शौक अभी भी बना हुआ है और इस तरह के बेकार के नोटों पर उनकी नज़र हमेशा बनी रहती है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












