ये 'बेशकीमती' डाक टिकट है!

दुनिया में दिन भर बहुत कुछ होता है. देखिए देश-दुनिया की दिन भर की दिलचस्प तस्वीरें

तस्वीरें
इमेज कैप्शन, लंदन में एक फैशन शो के दौरान डिज़ाइनर ज़हरा यास्मीन आज़म के डिज़ाइन किए कपड़े पहने कैटवॉक करतीं मॉडल
तस्वीरें, सैन फ्रांसिस्को
इमेज कैप्शन, सैन फ्रांसिस्को में वार्षिक ट्राइथलॉन प्रतियोगिता के प्रतिभागी पानी से बाहर आते हुए. यह एक तरह की मैराथन होती है और इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को तट तक पहुंचने के लिए 2.4 किलोमीटर तक तैरना होता है, फिर 29 किलोमीटर की दूरी साइकिल से तय करनी होती है और अंत में 13 किलोमीटर की दूरी दौड़कर पूरी करनी होती है.
तस्वीरें, चिली
इमेज कैप्शन, चिली के एक जहाज की तस्वीर ले रहा एक व्यक्ति. जहाज डोमिनिक रिपब्लिक के डॉन डिएगो बंदरगाह के पास है.
तस्वीरें
इमेज कैप्शन, लंदन के सदबी नीलाम घर का एक कर्मचारी अपने हाथ में 1856 का ब्रिटिश गयाना का मजेंटा डाक टिकट लिए हुए है. पूरी दुनिया में अपनी तरह का यह इकलौता डाक टिकट है. न्यूयॉर्क में इसकी नीलामी से 20 लाख डॉलर यानी करीब एक सौ बीस करोड़ रुपए मिलने की संभावना है.
तस्वीरें, सौर ऊर्जा, स्विट्जरलैंड
इमेज कैप्शन, ये है सौर ऊर्जा से चलने वाला हवाई जहाज जिसने स्विट्जरलैंड में परीक्षण उड़ान भरी. साल 2015 में ये जहाज पूरी दुनिया का चक्कर लगाने वाला है.
तस्वीरें, तुर्की, प्रदर्शन
इमेज कैप्शन, तुर्की में प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए अंकारा में पुलिस ने आँसू गैस छोड़ी और पानी की बौछारें कीं. ये लोग सरकार विरोधी प्रदर्शनों की पहली वर्षगांठ पर बड़े पैमाने पर प्रदर्शन कर रहे थे.
तस्वीरें, हॉन्ग कॉन्ग
इमेज कैप्शन, हॉन्ग कॉन्ग में वार्षिक ड्रैगन बोट फ़ेस्टिवल में हिस्सा ले रहे लोग. कहा जाता है कि ये प्रतियोगिता पिछले दो हज़ार सालों से आयोजित हो रही है.
तस्वीरें, लंदन
इमेज कैप्शन, लंदन के वेंबले स्टेडियम में नृत्य का लुत्फ़ उठाते लोग.