वो 3 मुद्दे जिन पर टिका है मुफ़्ती का भविष्य

इमेज स्रोत, AP
- Author, बशीर मंज़र
- पदनाम, श्रीनगर से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
बीजेपी और पीडीपी की भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर में सरकार बनने के बाद अब लोगों का ध्यान गठबंधन सरकार पर केंद्रित हो रहा है.
यह गठबंधन आसान नहीं रहने वाला जिसके संकेत मुख्यमंत्री, मुफ़्ती मोहम्मद सईद के पहले दिन ही 'सही ढंग से हुए चुनाव' के लिए पाकिस्तान की भूमिका पर बयान से मिल गए.
मुख्यमंत्री मुफ़्ती के लिए यह गठबंधन बड़ी चुनौती है और उन्हें संभलकर चलने के साथ ही कुछ बातों पर ख़ास ध्यान देने की ज़रूरत रहेगी.
बयानबाज़ी और विवादों का ख़तरा

इमेज स्रोत, EPA
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अपनी पहली प्रेस कॉंफ्रेंस में मुफ़्ती ने कहा कि पाकिस्तान और अलगाववादियों ने राज्य में सही ढंग से चुनाव में मदद की. मज़ेदार बात यह है कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर के लोगों, सुरक्षा बलों और चुनावकर्मियों को श्रेय देने पर कुछ नहीं कहा.
इस बयान के बाद बहस का बाज़ार गर्म हो गया और मुफ़्ती को यह संदेश मिल गया कि वह एक नाज़ुक गठबंधन चला रहे हैं और इसके छह साल तक चलने की गारंटी के लिए उन्हें ऐसी बातों की सूची बनानी होगी जिन्हें वो कहें या फिर न कहें.
यह सही है कि मुफ़्ती कश्मीर मुद्दे पर बातचीत और पाकिस्तान और अलगाववादियों के साथ सकारात्मक बातचीत चाहेंगे लेकिन उन्हें यह भी सुनिश्चित करना होगा कि सत्ता में उनके साथ भागीदार भाजपा के लिए यह असहज न हो.
भाजपा के आधारक्षेत्र में लोग पहले ही इस बात से नाख़ुश हैं कि पार्टी ने अपने मुख्य मुद्दे- धारा 370 को हटाने- पर 'समझौता' कर लिया है और पीडीपी को कुछ ज़्यादा ही 'छूट' दे दी है.
ऐसी स्थिति में रविवार को दिए गए मुफ़्ती के बयान जैसी और परिस्थितियां गठबंधन को ही ख़तरे में डाल सकती हैं.
सेना से कैसा रहे रिश्ता?

इमेज स्रोत, AP
इसके अलावा मुफ़्ती को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि सेना से टकराव न हो. उमर अब्दुल्लाह सरकार के कार्यकाल में मुख्यमंत्री और सेना के बीच तनातनी ही रही.
उमर ने सेना से बात किए बिना विवादित अफ़्स्पा कानून को हटाने की वकालत की और अपने कार्यकाल के दौरान एक के बाद एक विवादों को बुलावा देते रहे.
दूसरी बात इस विवादित कानून पर अपने रुख से समझौता किए बिना मुफ़्ती को यह तय करना होगा कि वे सेना से कैसे सकारात्मक रिश्ते रख पाएँ.
यहां यह कहना सही होगा कि 1990 में जब से भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर में चरमपंथ के संबंध में पाकिस्तान की भूमिका का ज़िक्र ज़ोरशोर से होने लगा, तब से किसी भी सरकार के लिए भारतीय सेना के नज़रिए को नज़रअंदाज़ करना आसान नहीं रहा है.
क्षेत्रीय विभाजन

इमेज स्रोत, AFP
तीसरी बात मुफ़्ती को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि उनकी पार्टी या गठबंधन सहयोगी (भाजपा) में से कोई भी ऐसी बात न कहे जिससे क्षेत्रीय विभाजन बढ़े.
पिछले कुछ समय से राज्य के दोनों हिस्से कश्मीर और जम्मू क्षेत्रीय प्रतिस्पर्धा के संदर्भ में अलग-अलग रास्ते पर बढ़ते लग रहे हैं, ये खाई गंभीर होती जा रही है.
अब जबकि एक तरह से दोनों पार्टियां, जो दो क्षेत्रों की कट्टर विचारधारा का प्रतिनिधित्व करती हैं, साथ आई हैं तो यह संभव है कि यह दरार पाटी जा सके. और इसकी ज़िम्मेदारी मुख्यमंत्री पर ही होगी.
एक और बात मुफ़्ती को यह भी तय करना होगा कि ऐसे वायदे करने से परहेज करें जिन्हें वह पूरा नहीं कर सकते. उमर ने अपने कार्यकाल के दौरान ऐसे वायदे किए जिन्हें पूरा नहीं कर सके और हास्य का पात्र बने.
उन्होंने हर परिवार को नौकरी का वायदा किया और नाकाम रहे थे. उन्होंने बिजली बिल में कमी का वायदा किया, लेकिन उन्हें इसे बढ़ना पड़ा था.
उन्होंने अफ्स्पा को हटाने का वायदा किया लेकिन इस मुद्दे पर वह एक इंच भी आगे नहीं बढ़ पाए थे.

इमेज स्रोत, AFP
इसलिए मुफ़्ती को यह सुनिश्चित करना होगा कि वह ऐसे वायदे करें जो व्यावहारिक हों, जिन्हें पूरा किया जा सके, यानी उन्हें लोकप्रिय नारों से बचना होगा.
मुफ़्ती को दोनों समुदायों - हिंदू और मुसलमानों के धार्मिक अधिकारों को लेकर बहुत सतर्क रहना होगा. साल 2008 में राज्य में अमरनाथ भूमि विवाद को लेकर जम्मू और कश्मीर बुरी तरह विभाजित हो गया था.
यह गठबंधन नाज़ुक और मुश्किल है लेकिन अगर आपसी समझदारी और सामंजस्य से चलाया गया तो यह राज्य के क्षेत्रीय और धार्मिक विभाजन को पाटने में ऐतिहासिक साबित हो सकता है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













