मोदी ने किसके लिए बजाईं सबसे ज़्यादा तालियां

इमेज स्रोत, PTI
- Author, बशीर मंज़र
- पदनाम, श्रीनगर से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
जम्मू के ज़ोरावर ऑडिटोरियम में हुए शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) नेताओं के हावभाव जुदा थे. कोई काउबॉय हैट में था तो कोई परंपरागत पगड़ी में.
शपथग्रहण के दौरान भी भाजपा और पीडीपी के वरिष्ठ नेताओं के बीच गुफ़्तगू लगातार जारी रही.
भाजपा के लिए यह मौक़ा ऐतिहासिक था और इसका गवाह बनने के लिए ख़ुद प्रधानमंत्री ही नहीं भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी भी मौजूद थे.
खोए-खोए से अमित शाह

इमेज स्रोत, PTI
आडवाणी पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ़्ती की बगल में बैठे थे, जो लगातार मुरली मनोहर जोशी के साथ बातचीत में व्यस्त थीं.
उधर, समारोह में अमित शाह खोए-खोए नज़र आए.
इससे पहले जब अमित शाह स्टेज पर आए तो आडवाणी शाह का अभिनंदन करने के लिए कुर्सी से उठे, जबकि जोशी ने ऐसा नहीं किया.
प्रधानमंत्री मोदी ने लिनेन जैकेट पहनी थी और ख़ुश दिख रहे थे.
महबूबा मुफ़्ती की ख़ुशी और उत्साह छिपाए नहीं छिप रहे थे, लेकिन शपथ लेने के लिए तैयार उनके साथी कुछ गंभीर दिखाई दिए.
डोगरी में शपथ

इमेज स्रोत, PTI
पिछले साल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए लाल सिंह ने समारोह में रंगीन डोगरी पगड़ी पहनी थी.
उन्होंने डोगरी भाषा में शपथ ली पर उनकी ज़ुबान कई बार लड़खड़ाई.
पीडीपी के बशरत बुख़ारी काऊबॉय स्टाइल का बड़ा हैट पहने शपथ लेने आए.
समारोह में मुख्य आकर्षण रहे अलगाववाद से मुख्यधारा में आए सज्जाद गनी लोन जो पिछले चुनाव के दौरान से ही सुर्ख़ियों में रहे हैं.
चुनाव से पहले लोन मोदी से मिले थे. उनकी पार्टी पीपुल्स कॉन्फ्रेस ने विधानसभा चुनावों में उत्तर कश्मीर से दो सीटों पर जीत हासिल की है.
मोदी की तालियाँ

इमेज स्रोत, PTI
कुछ ख़बरों की मानें तो पीडीपी ने भाजपा पर दवाब डाला था कि लोन को कैबिनेट में न लिया जाए, पर भाजपा ने उन्हें एक पद देने का फ़ैसला किया.
पद और गोपनीयता की शपथ लेते वक़्त लोन को सबसे अधिक तालियां प्रधानमंत्री से मिलीं. इसके बाद मोदी उनसे गले भी मिले.
मुफ़्ती भी लोन से गले मिले और बधाई दी.
समारोह में भाजपा नेता डॉक्टर निर्मल सिंह ने उप मुख्यमंत्री के पद की शपथ ली. नेताओं ने टीम मुफ़्ती के 25 सदस्यों की हौसला अफ़ज़ाई की.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













