न्यूज़ अलर्ट: मुफ़्ती बनेंगे मुख्य मंत्री

इमेज स्रोत, PDP PRO
पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता मुफ़्ती मोहम्मद सईद आज जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह जम्मू विश्वविद्यालय के जनरल जोरावर सिंह आॅडिटोरियम में सुबह 11 बजे होगा.
मुफ़्ती ने इस कार्यक्रम के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता ग़ुलाम नबी आज़ाद, जनता दल-यूनाइटेड प्रमुख शरद यादव, राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और दूसरी पार्टियों के बड़े नेताओं को न्योता दिया है. जम्मू-कश्मीर में पीडीपी-भाजपा गठबंधन की यह पहली सरकार होगी.

इमेज स्रोत, Getty
ब्रिटेन के राजकुमार विलियम अपने चार दिवसीय दौरे पर आज चीन पहुंचेंगे. इस दौरान वह कई चैरिटी कार्यक्रमों में शिरक़त करेंगे. 30 वर्षो में यह पहला मौक़ा होगा जब ब्रिटिश राजघराने का कोई सदस्य चीन के दौरे पर गया हो.

विलियम चीन जाने से ठीक पहले जापान के दौर पर थे. रूस की राजधानी मॉस्को में बोरिस नेम्तसोव की हत्या के ख़िलाफ़ पदयात्रा निकाली जाएगी, जिसमें हज़ारों लोगों के शामिल होने की संभावना है.

इमेज स्रोत, Getty Images
विश्व कप क्रिकेट के एक दिलचस्प मुक़ाबले में इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच मैच चल रहा है. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया है. जो रूट ने शतक लगाते हुए 121 रन बनाए. दूसरे मुक़ाबले में पाकिस्तान और ज़िम्बाब्वे भिड़ेंगे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








