मुफ़्ती सईद बने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री

इमेज स्रोत, PDP PRO
पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता मुफ़्ती मोहम्मद सईद जम्मू-कश्मीर के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं.
रविवार सुबह जम्मू के जनरल ज़ोरावर सिंह स्टेडियम के ऑडिटोरियम में राज्यपाल एनएन वोहरा ने पीडीपी-बीजेपी गठबंधन सरकार के मुखिया के तौर पर मुफ़्ती मोहम्मद सईद को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
मुफ़्ती के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के विधायक निर्मल सिंह ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
दूसरे कई मंत्रियों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली.
'निर्णायक मोड़'

इमेज स्रोत, PTI
मंत्री पद की शपथ लेने के बाद सज्ज़ाद लोन ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लिए यह ऐतिहासिक दिन है. यह राज्य के लिए एक निर्णायक मोड़ है. इस गठजोड़ से राज्य आगे बढ़ेगा.
उन्होंने पीडीपी और भाजपा के बीच के सैद्धांतिक फ़र्क को मानते हुए कहा कि दोनों दलों के बीच किसी तरह का टकराव नहीं होगा. उन्होंने यह भी कहा कि सब कुछ एक दम ठीक तो सिर्फ अल्लाह के पास ही है.
सज्जाद लोन पूर्व अलगाववादी हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि दूसरे अलगाववादी भी उनकी तरह लोकतांत्रिक तरीके से राज्य की समस्याओं का हल निकालने की कोशिश करेंगे. वे इस बात को टाल गए कि उनकी पाकिस्तानी पत्नी उनके मंत्री बनने पर क्या कहेंगी.
पीडीपी के नईम अ़ख्तर ने कहा कि यह समझौता मोदी के विकास के दावों के देखते हुए किया गया है और इससे राज्य में विकास का नया रास्ता खुलेगा, जिससे सूबे में सबको फ़ायदा होगा.
उमर ने पीडीपी पर तंज किए

इमेज स्रोत, AP
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्लाह ने इस मौके पर अपने धुर विरोधी पीडीपी पर तंज किए. उन्होंने ट्वीट कर पीडीपी पर चोट किया. उन्होंने लिखा, "जम्मू-कश्मीर के संविधान को रद्द करने की मांग श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने की थी, आज पीडीपी उन्ही की पार्टी के साथ मिल कर सरकार बना रही है. यह अजीब विरोधाभास है."
'विकास के लिए गठजोड़'

इमेज स्रोत, Reuters
भारतीय जनता पार्टी के नेता संबित पात्र ने कहा कि राज्य में हुआ यह सियासी गठजोड़ एक नई शुरुआत है. यह प्रधान मंत्री के विकास को लागू करने की यह कोशिश है और इससे जम्मू-कश्मीर को फ़ायदा होगा.
इस मौक़े पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे. मोदी के अलावा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और इस गठबंधन में अहम भूमिका निभाने वाले राम माधव भी मौजूद थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












