एक 'ऑस्ट्रेलिया' को रोज़ ढोती है भारतीय रेल

इमेज स्रोत, Reuters
गुरुवार को केंद्र सरकार ने संसद में रेल बजट पेश किया. मोदी सरकार का यह पहला पूरा रेल बजट है.
रेल मंत्री सुरेश प्रभु यात्री ने किराए में किसी तरह की वृद्धि का प्रस्ताव नहीं रखा है. साथ ही खाने की गुणवत्ता बढ़ाने और यात्रियों के लिए कई सुविधाएं देने की बात कही.

इमेज स्रोत, BBC World Service
भारतीय रेल: कुछ तथ्य
- 1951 में 53,596 किलोमीटर के साथ दुनिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क था
- लगभग 36 फ़ीसदी रेलमार्ग का ही विद्युतीकरण.

इमेज स्रोत, AFP
- सुरक्षा की कई योजनाओं के बावजूद अब भी 11,563 मानवरहित रेल फ़ाटक.
- आंकड़ों के मुताबिक सिर्फ़ 32 प्रतिशत रेलगाड़ियों में ही रेलवे सुरक्षा बल.
- प्रतिदिन ऑस्ट्रेलिया की आबादी के बराबर (2.3 करोड़) यात्रियों को ढोने वाली भारतीय रेलवे में लाखों कर्मचारी काम कर रहे हैं.
- यानी हर साल आठ अरब 39 करोड़ यात्री सफर करते हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.</bold>












