ट्रेन से बस टकराई, पांच बच्चों की मौत

इमेज स्रोत, Reuters
उत्तर प्रदेश के मऊ ज़िले में गुरुवार सुबह एक मानवरिहत रेलवे क्रासिंग पर हुए हादसे में पांच स्कूली बच्चों की मौत हो गई.
ये सभी बच्चे एक स्कूल के छात्र थे.घटना के समय डीडी कॉन्वेंट की बस से स्कूल जा रहे थे.बस में क़रीब 25 बच्चे सवार थे.
इस मार्ग की छह ट्रेनों का रास्ता बदल दिया गया है.
इस दौरान मऊ से आज़मगढ़ जा रही एक पैसेंजर ट्रेन से उसे टक्कर मार दी.

इमेज स्रोत, THINKSTOCK
वाराणसी क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक अमरेंद्र कुमार सेंगर ने पत्रकार रोहित घोष को बताया कि इस में पांच बच्चों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.
आईजी पुलिस के मुताबिक़ मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. उन्होंने बताया कि घायलों को मऊ के ज़िला अस्पताल में दाखिल कराया गया. लेकिन कुछ बच्चों के माता-पिता उन्हें दूसरे अस्पतालों में ले गए.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








