ट्रेन से बस टकराई, पांच बच्चों की मौत

रेल हादसा (फ़ाइल फ़ोटो)

इमेज स्रोत, Reuters

उत्तर प्रदेश के मऊ ज़िले में गुरुवार सुबह एक मानवरिहत रेलवे क्रासिंग पर हुए हादसे में पांच स्कूली बच्चों की मौत हो गई.

ये सभी बच्चे एक स्कूल के छात्र थे.घटना के समय डीडी कॉन्वेंट की बस से स्कूल जा रहे थे.बस में क़रीब 25 बच्चे सवार थे.

इस मार्ग की छह ट्रेनों का रास्ता बदल दिया गया है.

इस दौरान मऊ से आज़मगढ़ जा रही एक पैसेंजर ट्रेन से उसे टक्कर मार दी.

घटना के समय बच्चे बस से स्कूल जा रहे थे

इमेज स्रोत, THINKSTOCK

इमेज कैप्शन, घटना के समय बच्चे बस से स्कूल जा रहे थे

वाराणसी क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक अमरेंद्र कुमार सेंगर ने पत्रकार रोहित घोष को बताया कि इस में पांच बच्चों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.

आईजी पुलिस के मुताबिक़ मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. उन्होंने बताया कि घायलों को मऊ के ज़िला अस्पताल में दाखिल कराया गया. लेकिन कुछ बच्चों के माता-पिता उन्हें दूसरे अस्पतालों में ले गए.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>