दिल्ली: बिजली सस्ती, पानी मुफ़्त

इमेज स्रोत, AFP
दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने आज दिल्ली वालों को राहत देते हुए बड़ा ऐलान किया, जिसके तहत एक मार्च से बिजली की दरें आधी और एक मात्रा में पानी मुफ़्त कर दिया जाएगा.
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली वालों को हर महीने 20 हज़ार लीटर मुफ़्त पानी और 400 यूनिट बिजली बिल की दरें आधी करने की घोषणा की.
हालांकि 400 यूनिट से ज़्यादा बिल पर पूरा बिल देना होगा.
अपने चुनावी वादों को अमली जामा पहनाते हुए दिल्ली सरकार की ओर से ये घोषणाएं की गईं हैं.
इस ऐलान के बाद से दिल्ली के 90 फ़ीसदी परिवारों को बिजली बिल में फ़ायदा मिलेगा.

इमेज स्रोत, AFP
पानी और सीवर सुविधाओं की दरें दिल्ली सरकार ने माफ़ कर दी हैं.
इन कटौतियों के मद्देनज़र बजट में 250 करोड़ का प्रावधान किए जाने की भी घोषणा की गई.
सिसोदिया ने यह भी बताया कि पिछली बार सरकार बनने पर की गई कटौतियों पर एक क्वार्टर में सरकार की ओर से 31 करोड़ ख़र्च हुए थे.
बिजली दरों में कटौती का 36 लाख परिवारों को फ़ायदा मिलेगा जबकि पानी मुफ़्त किए जाने से 18 लाख परिवारों को फ़ायदा होगा.
मनीष सिसोदिया ने अपनी सरकार को व्यापारियों को गले लगाने वाली सरकार भी बताया और व्यापारियों से ईमानदारी से टैक्स चुकाने की अपील भी की.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












