अन्ना के धरने पर केजरीवाल

इमेज स्रोत, AFP
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भूमि अधिग्रहण विधेयक के ख़िलाफ़ चल रहे अन्ना हज़ारे के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए.
विधेयक का विरोध करते हुए केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार देश की जनता पर बुलडोज़र नहीं चला सकती.
उन्होंने कहा कि चुनाव अभियान के दौरान जनता से मुलाक़ात से उन्हें यह अहसास हुआ कि जनता किसी सरकार को ग़रीबों के ख़िलाफ़ कानून नहीं बनाने देगी.
उनका कहना था कि जो सरकार आम जनता के ख़िलाफ़ काम करेगी, जनता उसे हटा देगी.
विधेयक के ख़िलाफ़

इमेज स्रोत, Reuters
मुख्यमंत्री ने कहा कि भूमि अधिग्रहण विधेयक केंद्र सरकार के तहत होने के कारण वे सीधे कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकते पर उन्होंने भरोसा दिलाया कि दिल्ली सरकार इसे लागू नहीं करेगी.
केजरीवाल ने कहा कि यह पूरा मामला ही जनता के साथ धोखा है. अगर यह लागू होता है तो सरकार उद्योगपतियों की दलाल बन जाएगी.
उन्होंने कहा कि अन्ना के नेतृत्व में चल रहे इस किसान आंदोलन का वह पूरी तरह समर्थन करते हैं.
उन्होंने अन्ना को सचिवालय आने का न्योता भी दिया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












