दिल्ली: 'आप' सरकार का तोड़फोड़ पर प्रतिबंध

इमेज स्रोत, Reuters
दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने सोमवार को लिए फ़ैसले में दिल्ली में तोड़-फोड़ पर रोक लगा दी है.
शनिवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले अरविंद केजरीवाल ने चुनावों में झुग्गियों की जगह पक्के मकान बनाने का वायदा किया था.
कैबिनेट बैठक के बाद केजरीवाल ने कहा, "जब तक कोई और व्यवस्था नहीं हो जाती है तक किसी को भी बेघर नहीं किया जाएगा."
प्रदर्शन

इमेज स्रोत, Getty
दिल्ली सरकार के शपथग्रहण के दिन ही पूर्वी दिल्ली के शाहदरा की झुग्गियों में तोड़फोड़ की गई थी जिसके विरोध में रविवार को लोगों ने मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर पर प्रदर्शन किया था.
दिल्ली पुलिस ने कहा था कि झुग्गियां सरकारी ज़मीन पर थीं और उन्हें अतिक्रमण ध्वस्त करने की कार्रवाई को सुरक्षा देने को कहा गया था.
इससे पहले सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली पुलिस को आम आदमी पार्टी सरकार को पूरा समर्थन देने के निर्देश दिए थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








