भूमि अधिग्रहण बिल: किसानों का प्रदर्शन

भूमि अधिग्रहण विधेयक के ख़िलाफ़ दिल्ली में प्रदर्शन

प्रस्तावित भूमि अधिग्रहण विधेयक के ख़िलाफ़ प्रदर्शन सैकड़ों किसानों ने राजधानी दिल्ली के संसद मार्ग पर प्रदर्शन किया.

राष्ट्रीय जन आंदोलन गठजोड़ की अगुआई में दर्जन भर से ज़्यादा किसान संगठनों से जुड़े किसान देश के कोने-कोने से दिल्ली आए हुए हैं.

दूसरी और, विपक्ष के ज़बर्दस्त विरोध और शोर-शराबे के बीच सरकार ने लोकसभा में विवादित भूमि अधिग्रहण विधेयक पेश कर दिया.

कई विपक्षी सदस्य विधेयक के ख़िलाफ़ सदन से उठकर बाहर चले गए.

farmers_protest_delhi3

देश के कई हिस्सों से सैकड़ों की तादाद में आए किसान उन प्रावधानों का विरोध कर रहे हैं, जिनके तहत उनकी मर्ज़ी के बग़ैर भी ज़मीन ली जा सकती है.

गांधीवादी सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हज़ारे भी वहां पहुंचे और प्रदर्शनकारियों में शामिल हो गए.

अन्ना भी प्रदर्शन में

दिल्ली में किसानों का ज़बरदस्त प्रदर्शन

अन्ना इस विधेयक के ख़िलाफ़ दिल्ली में ही जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे थे. किसानों के संसद मार्ग पंहुचने पर वे भी वहीं आ गए.

हाथों में तिरंगा और तरह-तरह के बैनर लिए इन किसानों ने भूमि विधेयक के ख़िलाफ़ नारे लगाए. उन्होंने विधेयक को तुरंत रद्द न करने पर आंदोलन और तेज़ करने की चेतावनी भी दी.

उत्तर प्रदेश और हरियाणा के अलावा दूर दक्षिण के तमिलनाडु से भी बड़ी तादाद में किसान दिल्ली आए हुए हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>