जम्मू-कश्मीर में बनेगी बीजेपी-पीडीपी सरकार

अमित शाह, महबूबा मुफ़्ती

इमेज स्रोत, PTI. AP

जम्मू कश्मीर में पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच सरकार बनाने पर सहमति हो गई है.

कई हफ़्तों की सियासी अस्थिरता के बाद आख़िरकार जम्मू-कश्मीर में गठबंधन की सरकार बनना तय हुआ है.

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पीडीपी नेता महबूबा मुफ़्ती से मुलाक़ात के बाद कहा कि सरकार चलाने के लिए साझा न्यूनतम कार्यक्रम पर दोनों दलों के बीच सहमति बन गई है.

उन्होंने यह ऐलान भी कर दिया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पीडीपी प्रमुख मुफ़्ती मोहम्मद सईद के बीच ज़ल्द ही मुलाक़ात होगी. इसमें बाद दूसरे कई मुद्दों पर भी बातचीत होनी है.

'राज्य के हित में गठबंधन'

महबूबा मुफ़्ती, पीडीपी नेता

इमेज स्रोत, PDP PRO

महबूबा मुफ़्ती ने सफ़ाई देते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर के लोगों के हितों को ध्यान में रखकर ही गठबंधन सरकार बनाने का फ़ैसला किया गया है.

उन्होंने यह भी कहा कि कई दौर की बैठकों के बाद दोनों दलों के बीच गठबंधन का एजेंडा भी बन गया है.

जम्मू से पत्रकार बीनू जोशी के मुताबिक़ महबूबा ने यह भी कहा कि ''गठबंधन सरकार जम्मू कश्मीर के लोगों के ज़रूरतों, आशाओं और विकास को ध्यान में रखेगी और शांति व्यवस्था क़ायम करने को प्राथमिकता देगी. गठबंधन सरकार भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ कदम उठाएगी और राज्य के विकास के लिए काम करेगी.''

'जीतना है कश्मीरियों का दिल'

मुफ़्ती मुहम्मद सईद बन सकते हैं मुख्यमंत्री

इमेज स्रोत, PTI

समझा जाता है कि पीडीपी और भाजपा के बीच हुए समझौते में संविधान की धरा 370, अार्म्ड फोर्सेस स्पेशल पावर्स एक्ट (अफ़्सपा), अलगावादियों और पाकिस्तान के साथ बातचीत के मुद्दे भी शामिल हैं.

महबूबा मुफ़्ती ने कहा, "इस गठबंधन का मक़सद सत्ता हासिल करना नहीं, बल्कि कश्मीरियों के दिल और दिमाग़ को जीतना है." उन्होंने दावा किया कि राज्य में विकास का नया इतिहास रचा जाएगा.

समझा जाता है कि मुफ़्ती मुहम्मद सईद पहली मार्च को मुख्यमंत्री की शपथ ले सकते हैं.

उनके साथ ही भाजपा के निर्मल सिंह उप मुख्यमंत्री बन सकते हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>