कश्मीर में सरकार, दिल्ली चुनाव का इंतज़ार!

इमेज स्रोत, PTI. AP
- Author, बशीर मंज़र
- पदनाम, श्रीनगर से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे आए एक महीने से ज़्यादा समय हो गया है, लेकिन राजनीतिक दल सरकार गठित करने लायक गठबंधन नहीं बना पाए हैं.
हालाँकि पीडीपी (28) और भाजपा (25) के गठबंधन सरकार बनाने के संकेत साफ़ हैं, यहां तक कि दोनों पार्टियां चार सीटों के लिए राज्यसभा चुनाव साथ लड़ने का फ़ैसला कर चुकी हैं.
इसके बावजूद गठबंधन की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. दोनों पार्टियां इसकी वजह साझा न्यूनतम कार्यक्रम बनाने पर जारी विचार-विमर्श बता रही हैं.
'दिल्ली चुनाव का इंतज़ार'

इमेज स्रोत, PTI
भाजपा के राज्य महासचिव अशोक कौल ने 28 जनवरी को श्रीनगर में कहा था कि पीडीपी से इस बात पर सहमति बन गई है कि अगले चार दिन में नई सरकार के बारे में ऐलान कर दिया जाएगा.
उन्होंने यह भी दावा किया कि पीडीपी के सरंक्षक, मुफ़्ती मोहम्मद सईद गठबंधन सरकार का नेतृत्व पूरे कार्यकाल में करेंगे.
हालाँकि जम्मू और श्रीनगर के राजनीतिक हलकों में यह चर्चा है कि सरकार का गठन सात फ़रवरी को दिल्ली में मतदान के बाद ही होगा.
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि दिल्ली चुनाव से पहले गठबंधन के आधिकारिक ऐलान से दिल्ली में भाजपा के विरोधियों को पार्टी पर हमला करने का मौका मिल सकता है, ख़ासतौर पर कांग्रेस को.
भाजपा सतर्क

इमेज स्रोत, EPA
वरिष्ठ पत्रकार और श्रीनगर में एक उर्दू दैनिक के संपादक मंज़ूर अंजुम कहते हैं, "भाजपा जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को ख़त्म किए जाने की मांग करती रही है और अब वह ऐसी पार्टी, पीडीपी, के साथ गठबंधन कर रही है जो स्वराज और धारा 370 को मजबूत किए जाने की मांग लेकर चुनाव लड़ी थी. भाजपा दिल्ली में मतदान से पहले इसका ख़तरा नहीं उठा सकती."
अंजुम कहते हैं, "अगर वह (बीजेपी) ऐसा करती है तो उसे चुनाव प्रचार के दौरान बहुत मुश्किल सवालों का सामना करना पड़ सकता है."

इमेज स्रोत, AP
हालाँकि कुछ पर्यवेक्षकों का यह भी मानना है कि सरकार गठन में देरी का दिल्ली चुनावों से कोई लेना-देना नहीं है.
उन्हें यकीन है कि दोनों पार्टियों की विचारधारा पूरी तरह अलग है और उन्हें नज़दीक आने में कुछ समय तो लगेगा ही.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












