एनसी की पीडीपी को समर्थन देने की फिर पेशकश

इमेज स्रोत, AFP
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ़्रेंस के नेता उमर अब्दुल्लाह ने कहा है कि उनकी पार्टी ने राज्यपाल एनएन वोहरा को ख़त लिखकर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) को समर्थन देने की पेशकश की है.
उमर अब्दुल्लाह ने ट्वीट किया है कि ''जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ़्रेंस ने गवर्नर वोहरा साहिब को ख़त लिखकर पीडीपी को समर्थन देने के प्रस्ताव को दोहराया है. सरकार बनाने की संभावना पर फ़ैसला करने से पहले हमसे भी संपर्क करने की अपील की है.''

इमेज स्रोत, PDP PRO
सोमवार को नेशनल कॉन्फ़्रेंस ने बीजेपी के साथ जम्मू-कश्मीर में गठबंधन सरकार बनाने की बात से इनकार कर दिया था.
बीजेपी के साथ नहीं
नेशनल कॉन्फ़्रेंस के वरिष्ठ नेता मोहम्मद अकबर लोन ने सोमवार को श्रीनगर में संवाददाताओं से पार्टी की कोर ग्रुप की बैठक के बाद कहा था कि ''हम किसी भी क़ीमत पर बीजेपी के साथ हाथ नहीं मिलाएंगे''.
उन्होंने कहा कि नेशनल कॉन्फ़्रेंस, महमूबा मुफ़्ती की पीडीपी के साथ हाथ मिलाने के लिए तैयार है, अगर वो राज्य के लोगों के कल्याण की बात करे.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में त्रिशंकु नतीजे आए थे जिसमें पीडीपी 28 सीट के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. वहीं एनसी को 15 और बीजेपी को 25 सीटें मिली थी. 87 सीटों वाली विधानसभा में सरकार बनाने के लिए 44 विधायको के समर्थन की ज़रूरत है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)








