'अंग्रेज़ों ने भी इतना अन्याय नहीं किया'

भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के ख़िलाफ़ अन्ना का आंदोलन शुरू

इमेज स्रोत, Reuters

गांधीवादी आंदोलनकारी अन्ना हज़ारे ने भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के मामले में मौजूदा सरकार को अंग्रेज सरकार से भी बदतर क़रार दिया.

उन्होंने कहा, "जितना अन्याय सरकार कर रही है, उतना तो अंग्रेजों ने भी नहीं किया था."

इसके साथ ही अन्ना ने मोदी सरकार के भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के ख़िलाफ़ राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर आंदोलन शुरू कर दिया.

उन्होंने भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को किसानों के ख़िलाफ़ और पूंजिपतियों के हित में बताते हुए कहा कि लगता है कि "केवल पूंजीपतियों के लिए अच्छे दिन आए हैं."

सोमवार से शुरू हुआ यह जन आंदोलन दो दिन तक जारी रहेगा.

अन्ना हज़ारे

इमेज स्रोत, PTI

सोमवार को ही संसद का बजट सत्र भी शुरू हुआ है.

77 वर्षीय अन्ना हज़ारे के इस आंदोलन में सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर और सैंकड़ों कार्यकर्ता शामिल हैं.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के आंदोलन में शामिल होने की संभावनाओं पर अन्ना ने कहा था कि वह आंदोलन में हिस्सा तो ले सकते हैं लेकिन उन्हें जनता के साथ बैठना होगा.

अन्ना हज़ारे का कहना है कि वह इस आंदोलन को हर शहर और हर ज़िले तक लेकर जाएंगे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>