तीन पर सिमटी तो भाजपा बेचैनः लालू

राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि दिल्ली में तीन सीटों पर सिमटने के बाद भाजपा की बेचैनी बढ़ गई है.
लालू यादव बिहार में सरकार गठन के मुद्दे पर बुधवार को जनता दल यूनाइटेड के नेता नीतीश कुमार और बिहार के 130 विधायकों के साथ राष्ट्रपति से मिलने पहुंचे थे.
इस मुलाकात के बाद उन्होंने जहां नीतीश कुमार को सरकार बनाने का मौका दिए जाने की मांग की वहीं भाजपा पर निशाना भी साधा.
उन्होंने कहा कि तीन सीटों पर सिमटने के बाद भाजपा बैचेन है. इनका लक्ष्य है कि बिहार में घुसने का है लेकिन बिहार के लोग ऐसा नहीं होने देंगे.
विलंब पर ऐतराज़
नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में सरकार गठन को लेकर कोई फैसला नहीं लिया जा रहा है जिससे विधायकों की ख़रीद-फरोख़्त को बढ़ावा दिया जा रहा है.
उन्होंने कहा, "बिहार में सरकार गठन को लेकर अब और विलंब नहीं किया जाना चाहिए."
जदयू नेता ने कहा, ‘‘राज्यपाल से मिले तीन दिन हो गए हैं लेकिन सरकार गठन में विलंब किया जा रहा है जिससे विधायकों की ख़रीद फ़रोख़्त को बढ़ावा मिल रह है. इस मामले में तत्काल निर्णय लिया जाए.’’
राष्ट्रपति से मिलने के लिए नीतीश और लालू के साथ जदयू अध्यक्ष शरद यादव और समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह भी गए थे.

इमेज स्रोत, manish shandilya
मुलाक़ात के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि उनके साथ जदूय प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ट नारायण सिंह, कांग्रेस के विधायक दल के नेता सदानंद सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी भी साथ गए थे.
उन्होंने सदन का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है और कहा है कि राज्यपाल को बजट सत्र का इंतजार नहीं करना चाहिए क्योंकि चुनी हुई सरकार का ही बजट होना चाहिए.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












