नीतीश कुमार दलबल के साथ दिल्ली पहुंचे

इमेज स्रोत, PTI
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के नेता नीतीश कुमार अपने 130 विधायकों के साथ मंगलवार रात दिल्ली पहुंच गए हैं.
नीतीश कुमार का दावा है कि बिहार में नई सरकार बनाने के लिए उन्हें इन विधायकों का समर्थन हासिल है. नीतीश कुमार राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के सामने इन विधायकों की परेड कराना चाहते हैं.
बिहार में जनता दल यूनाइटेड ने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की जगह नीतीश कुमार को अपना नया नेता चुना है.

इमेज स्रोत, PTI
राज्य में बीते कुछ दिनों से राजनीतिक संकट गहराया हुआ है जहां जनता दल यूनाइटेड ने मुख्यमंत्री मांझी को पार्टी से निष्कासित कर दिया है.
लेकिन मांझी भी सदन में अपना बहुमत साबित करने का दावा कर रहे हैं.
राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने अभी तक इस पर कोई फ़ैसला नहीं किया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने राष्ट्रपति भवन के सूत्रों के हवाले से कहा है कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी बुधवार को ही तय करेंगे कि वे नीतीश कुमार के समर्थक विधायकों से मिलेंगे या नहीं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












