बिहार: जीतन मांझी जद(यू) से निकाले गए

इमेज स्रोत, PIB
बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को जनता दल (यू) ने पार्टी से निकाल दिया है. उन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया गया है.
पार्टी के नेता के सी त्यागी ने ये जानकारी देते हुए कहा - ''जीतन राम मांझी लगातार पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे. इस कारण उन्हें पार्टी से तत्काल प्रभाव से निष्कासित किया जाता है. अब वो पार्टी के प्राथमिक सदस्य भी नहीं हैं. उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई पार्टी संविधान की विशेष धारा के तहत की गई है.''
त्यागी का कहना था कि किसी भी पार्टी में पार्टी अध्यक्ष से बड़ा कोई नहीं होता है.
आठ महीने पहले मुख्यमंत्री बने मांझी अपनी ही पार्टी के नेताओं से तब भिड़े थे जब पार्टी नेतृत्व ने मुख्यमंत्री पद दोबारा नीतीश कुमार के हवाले करने का फ़ैसला किया था. मांझी रविवार को दिल्ली में प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिल चुके हैं.
विधायकों की परेड संभव
बिहार विधानसभा में कुल 238 सीटें हैं.
स्थानीय संवाददाता मनीष शांडिल्य को सूत्रों ने बताया है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले गुट ने राज्यपाल को कुल 129 विधायकों के समर्थन की चिट्ठी सौंपी है.
उधर सोमवार को जीतन राम मांझी के गुट के लोगों ने दावा किया है कि विधानसभा में उन्हें कुल 140 विधायकों को समर्थन मिलेगा.
बीजेपी के पास बिहार विधानसभा में 88 सीटें हैं और पार्टी मांझी के समर्थन में आगे आ सकती है.

इमेज स्रोत, Bihar Govt
जेडीयू नेता पवन वर्मा का कहना है कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोपहर को राजभवन में अपने समर्थक विधायकों की परेड कर सकते हैं.
नज़रे राज्यपाल पर हैं कि वे जेडीयू नेता नीतीश कुमार को सरकार बनाने का मौका देते हैं या फिर मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी को विश्वासमत हासिल करने को कहेते हैं.
इससे पहले जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने पत्र लिखकर बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से इस्तीफ़ा देने के लिए कहा था. लेकिन उन्होंने ऐसा करने से मना करते हुए कहा था कि वो विधानसभा में अपना बहुमत साबित करेंगे.
जीतन राम मांझी को नीतीश कुमार ने ही मुख्यमंत्री बनाया था.
<bold>(यदि आप बीबीसी हिन्दी का एंड्रॉएड ऐप देखना चाहते हैं तो यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. सोशल मीडिया जैसे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी आप हमें फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












