दिल्ली चुनाव में रिकॉर्ड मतदान

मतदान

इमेज स्रोत, EPA

दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी चंद्र भूषण कुमार ने कहा है कि इस बार दिल्ली में रिकॉर्ड मतदान हुआ है.

दिल्ली में 67.08 फ़ीसदी वोट पड़े. सबसे ज़्यादा उत्तर पूर्व दिल्ली में 69.87 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा और आयोग को किसी बड़ी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा.

मतदान समाप्त होने के बाद भाजपा की मुख्यमंत्री पद की दावेदार किरण बेदी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि, "दिल्ली के नतीज़ों की पूरी ज़िम्मेदारी मेरी होगी."

शनिवार को दिन शुरू होते ही जब लोग वोट डालने लगे, आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर पैसे व शराब बांटकर वोटरों को प्रभावित करने की कोशिश करने का आरोप लगाया.

आरोप-प्रत्यारोप

दिल्ली मतदान

इमेज स्रोत, EPA

भारतीय जनता पार्टी ने 'आप' पर मतदाताओं को डराने धमकाने का आरोप लगाया.

किरण बेदी ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें कथित तौर पर मतदाताओं को धमकाया जा रहा है.

दिन में 'आप' ने आरोप लगाया कि उसके प्रभाव वाले इलाकों में मतदान जानबूझ कर धीमा कर दिया गया है.

मुख्य चुनाव आयुक्त एचएस ब्रह्मा ने इस आरोप को ख़ारिज़ करते हुए कहा कि बूथ पर मौजूद अंतिम मतदाता के वोट डालने तक चुनाव प्रक्रिया चलती रहेगी.

इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर युवा मतदाताओं से वोट डालने की अपील की.

तक़रीबन 12,000 मतदान केंद्रों पर 673 उम्मीदवारों के भाग्य का फ़ैसला होना है. दिल्ली विधानसभा के लिए 1.33 करोड़ मतदाता हैं.

दावे

मतदान

इमेज स्रोत, AP

शुरू में पॉश इलाकों में मतदान धीमा था, पर अन्य इलाकों और बस्तियों में सुबह से ही काफ़ी गहमागहमी देखी गई.

केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दावा किया, "मुझे शत प्रतिशत विश्वास है कि हमारी पार्टी ही चुनाव जीतेगी."

'आप' नेता आशुतोष ने 40 से 42 सीटें जीतने का दावा करते हुए भरोसा जताया कि सरकार उन्हीं की पार्टी बनेगी.

उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने मतदान किया.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए 'आप' <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. 'आप' हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>