दिल्ली चुनावः जिन चेहरों पर रहेगी नज़र

इमेज स्रोत, EPA. PTI
दिल्ली में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच प्रतिष्ठा का सवाल बन चुके चुनाव में कई नेताओँ की निजी साख भी दाव पर है.
एक नज़र उन हाई प्रोफ़ाइल नेताओं पर जिनकी किस्मत का फ़ैसला शनिवार को दिल्ली के मतदाता करेंगे.
अरविंद केजरीवाल

इमेज स्रोत, Reuters
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजेरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं.
पिछली बार पहली दफ़ा चुनाव लड़ रहे 'आप' नेता ने इसी सीट से तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को करारी मात दी थी. उनके नेतृत्व में 'आप' ने 28 सीटें जीती थीं.
किरण बेदी

इमेज स्रोत, AFP
भारतीय जनता पार्टी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी अपने पहले चुनाव में कृष्णा नगर विधानसभा सीट से अपनी किस्मत आज़मा रही हैं.
कृष्णा नगर केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री हर्षवर्धन का गढ़ माना जाता है. वह पिछले विधानसभा चुनाव में दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भी थे.
अजय माकन

इमेज स्रोत, PTI
कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार अजय माकन सदर बाज़ार इलाक़े से चुनाव मैदान में हैं.
पिछली विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता अरविंदर सिंह लवली चुनाव मैदान में भी नहीं उतरे हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सिर्फ़ आठ सीटों पर ही सिमट गई थी.
मनीष सिसौदिया

इमेज स्रोत, facebook
आम आदमी पार्टी में अरविंद केजरीवाल के बाद सबसे प्रभावशाली नेता माने जाने वाले मनीष सिसोदिया पटपड़गंज विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार हैं.
माना जा रहा है कि पिछली बार इसी सीट से जीते सिसोदिया ने विकास के कई काम करवाए लेकिन इलाक़े में समस्याएं अभी काफ़ी हैं.
बिन्नी

इमेज स्रोत, Vinod Kumar Binni FB
पिछले विधानसभा चुनाव में 'आप' के टिकट पर लक्ष्मी नगर में कांग्रेस के दिग्गज एके वालिया को हराने वाले विनोद कुमार बिन्नी इस बार बीजेपी के टिकट पर मनीष सिसोदिया को पटपड़गंज में चुनौती दे रहे हैं.
बिन्नी आम आदमी पार्टी में बगावत का झंडा बुलंद करने वाले पहले व्यक्ति थे. उन्होंने इस सीट में मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
शर्मिष्ठा मुखर्जी

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से मैदान में हैं.
शर्मिष्ठा के इस सीट से उतरने की एक वजह यह मानी जा रही है कि चितरंजन पार्क इलाक़े में बड़ी संख्या में बंगाली लोग रहते हैं.
सोमनाथ भारती

इमेज स्रोत, PTI
केजरीवाल सरकार में संभवतः सबसे ज़्यादा विवादित मंत्री रहे सोमनाथ भारती अपनी पुरानी सीट मालवीय नगर से ही मैदान में हैं.
खिड़की एक्सटेंशन में अफ़्रीकी महिलाओं से बदसलूकी मामले का उनके चुनाव प्रचार पर असर पड़ता नज़र नहीं आता. बीजेपी ने उनके ख़िलाफ़ एक स्थानीय डॉक्टर नंदिनी शर्मा को उतारा है.
कृष्णा तीरथ

इमेज स्रोत, BBC World Service
दिल्ली विधानसभा चुनावों से ठीक पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वालीं कृष्णा तीरथ अब कमल के निशान पर पटेल नगर से चुनावी मैदान में हैं.
यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रहीं तीरथ कांग्रेस मुक्त भारत बनाने की कसम खाती हुईं 19 जनवरी को ही बीजेपी में शामिल हुई थीं.
राखी बिड़लान

इमेज स्रोत, facebook
आम आदमी पार्टी के सबसे चर्चित चेहरों में से एक रहीं और सबसे कम उम्र की मंत्री बनीं राखी बिड़लान एक बार फिर मंगोलपुरी सीट से चुनाव मैदान में हैं.
पिछले चुनावों में राखी ने चार बार के विधायक और दिल्ली सरकार में मंत्री राज कुमार चौहान को हराया था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












