दिल्ली चुनाव: कहीं गीत, कहीं फरियाद

    • Author, सलमान रावी
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, नई दिल्ली

दिल्ली में होने वाले विधान सभा चुनाव का प्रचार गुरुवार को ख़त्म हो गया. विधान सभा की 70 सीटों के लिए शनिवार यानी सात फरवरी को मतदान होगा.

चुनाव के इस समर में भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के अलावा बहुजन समाज पार्टी ने भी अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं.

प्रचार के आखरी दिन काफी हलचल रही और दिल्ली की गद्दी के लिए सड़कों पर चल रहा वाक् युद्ध तेज़ हुआ.

मतदाताओं को रिझाने के लिए लगभग सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताक़त झोंक दी है.

दिल्ली चुनाव प्रचार

सबके अंदाज़ अलग अलग रहे. कहीं गीतों का सहारा लिया गया तो कहीं दरवाज़े-दरवाज़े जाकर प्रत्याशी फरियाद करते नजर आए.

रोड शो और जुलूस

आम आदमी पार्टी के सदस्य और लोक गायक जसराज जस्सी के गीत भी मतदाताओं के बीच छाए रहे. दिन भर रोड शो और जुलूस का सिलसिला चलता रहा और सभी दल अपनी जीत के दावे करते रहे.

एक ओर नई दिल्ली विधान सभा क्षेत्र में कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच प्रचार का ज़ोरदार संघर्ष रहा, तो वहीं कृष्णानगर में किरन बेदी के रोड शो में हर्षवर्धन सहित पार्टी के बड़े नेता शामिल हुए.

अपने काफिले के साथ बेदी कृष्णानगर की गलियों में घूम घूम कर लोगों का अभिवादन करती रहीं जबकि हर्षवर्धन उनके लिए वोट मांगते रहे.

दिल्ली चुनाव प्रचार

नई दिल्ली विधान सभा क्षेत्र में जहाँ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता वोटरों को रिझाने की कोशिश कर कर रहे थे वहीं त्रिलोकपुरी के इलाक़े में भी काफी गहमा गहमी थी.

त्रिलोकपुरी सीट पर आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, और भारतीय जनता पार्टी के अलावा बहुजन समाज पार्टी भी लड़ रही है.

प्रेसवार्ता का दौर

प्रचार ख़त्म होने के बाद सभी दलों की ओर से प्रेसवार्ता का दौर शुरू हो गया.

इमेज स्रोत, Other

भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर में निर्मला सीतारमन और रविशंकर प्रसाद ने संयुक्त रूप से पत्रकारों को संबोधित किया और कार्यकर्ताओं से कहा कि वो शुक्रवार को घर घर जाकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करें.

चुनाव पूर्व हुए सर्वेक्षणों में आम आदमी पार्टी को बढ़त मिलने के संकेत पर चर्चा करते हुए रविशंकर प्रसाद ने दावा किया कि उनकी पार्टी ने अपने स्तर पर सर्वेक्षण कराए हैं जिनमें उन्हें पूर्ण बहुमत मिलने के संकेत मिले हैं.

इमेज स्रोत, AP

आम आदमी पार्टी के आशीष खेतान और आशुतोष ने भी प्रेस वार्ता में पूर्ण बहुमत का दावा किया.

वहीं दिल्ली में कांग्रेस पार्टी प्रभारी पीसी चाको का दावा था कि पिछली बार की तुलना में इस विधान सभा के चुनाव में उनकी पार्टी का बेहतर प्रदर्शन रहेगा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>