मोदी ने कहा, दिल्ली में भाजपा की हवा

नरेंद्र मोदी, भारत, प्रधानमंत्री, भाजपा (फ़ाइल फ़ोटो)

इमेज स्रोत, AFP

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए अपनी चौथी और अंतिम रैली अंबेडकर नगर में की.

उन्होंने कहा कि रैली में जुटी भीड़ से स्पष्ट हो गया है कि हवा भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में है.

मोदी ने कहा कि भाजपा के विरोधी तरह-तरह की झूठी कहानियाँ गढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा, "कोई कह रहा है कि भाजपा सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र दो साल घटा देगी. जबकि न हमने ऐसा कहा है और न करेंगे."

दिल्ली के विज़न डॉक्यूमेंट में पूर्वोत्तर के लोगों के लिए 'आप्रवासी' शब्द का भी मोदी ने जिक्र किया.

उन्होंने कहा, "ये टाइपिंग की ग़लती थी. झूठ बोलकर लोगों को भ्रमित करने के प्रयास लोकतंत्र में शोभा नहीं देते."

'चंदा देने वालों में गांधी भी'

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, AFP

मोदी ने एक बार फिर नाम लिए बिना आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "चंदा लेने वालों के नाम वेबसाइट पर डालते हैं. मुझे भी किसी ने बताया कि उस लिस्ट में तो मेरा और महात्मा गांधी का भी नाम है."

उन्होंने कहा कि जो ख़ुद को ईमानदार बताते थे, उनका कच्चा चिट्ठा खुल गया है.

मोदी ने कहा कि बातें करने से बदलाव नहीं आता है. उन्होंने कहा, "हमारे लिए मुद्दा सिर्फ़ विकास है. जनधन योजना लागू करना और मेक इन इंडिया की शुरुआत इसके उदाहरण हैं."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>