दिल्ली चुनावः ठीक आठ बजे मतदान शुरू

इमेज स्रोत, EPA PTI
दिल्ली विधानसभा के चुनावी दंगल में प्रमुख रूप से तीन राजनीतिक दल- आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस शामिल हैं.
दिल्ली में विधानसभा की कुल 70 सीटें के लिए शनिवार को मतदान हो रहा है.
मतगणना 10 फ़रवरी को होगी.
दिल्ली चुनाव से जुड़े तथ्य एक नज़र में.
मतदाता

इमेज स्रोत, AFP
विधानसभा सीटें
दिल्ली विधानसभा की 58 सीटें सामान्य श्रेणी की हैं और 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.
इन चुनावों में कुल मिलाकर 673 उम्मीदवार अपनी क़िस्मत आज़मा रहे हैं.
सबसे ज़्यादा, 18 उम्मीदवार, बुराड़ी सीट पर हैं तो सबसे कम, चार उम्मीदवार, अंबेडकर नगर पर.
उम्मीदवार

इमेज स्रोत, Reuters
मतदाता संख्या के आधार पर दिल्ली में सबसे बड़ी सीट विकासपुरी है जहां 3,25,246 मतदाता हैं और 1,13,777 मतदाताओं के साथ सबसे छोटी सीट चांदनी चौक है.
आम आदमी पार्टी ने अपने नेता अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है, जबकि भाजपा ने केजरीवाल की पूर्व सहयोगी किरण बेदी को पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है.
पिछले चुनाव का नतीजा देखते हुए कांग्रेस ने भी अंतिम समय में अपने चुनाव प्रचार की कमान अजय माकन को दे दी है.
कुल 12,083 मतदान केंद्रों पर क़रीब 65,791 मतदान कर्मचारियों को तैनात किया गया है.
मतदान में 12,083 ईवीएम (नियंत्रण इकाई) और 12,425 ईवीएम (मतपत्र इकाई) का इस्तेमाल किया गया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












