झुग्गी वालों को मकान देंगे: कांग्रेस

इमेज स्रोत, PTI
कांग्रेस ने कहा है कि अगर दिल्ली में उसकी सरकार बनती है तो एक साल के भीतर विधानसभा में कानून बनाकर सभी झुग्गी वासियों को पक्के मकान दिए जाएंगे.
दिल्ली में कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के प्रमुख और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय माकन ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने 'राइट टू सेल्टर' नाम से इस विधेयक का मसौदा तैयार किया है.
इसमें कहा गया है कि झुग्गी में हर रहने वाले हर परिवार को 25-40 वर्ग मीटर जमीन पर घर बनाकर दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि ये मकान बहुमंजिला इमारतों में बनेंगे.
मिल सकेगा कर्ज

इमेज स्रोत, AFP
कांग्रेस नेता ने कहा कि इसके लिए हर परिवार के आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, बिजली और पानी के बिल को भी पहचान पत्र माना जाएगा.
उन्होंने बताया कि झुग्गी की जगह मिलने वाले मकान के अधिकार पत्र के आधार पर लोग बैंक से कर्ज भी ले सकेंगे.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को दिल्ली कालकाजी में विधानसभा चुनाव के लिए रोड शो किया था.
यह वही इलाका है, जहाँ कांग्रेस शासनकाल में झुग्गी में रहने वाले परिवारों को उसी जगह पर मकान बनाकर दिए गए थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












