सोशल मीडिया पर दिल्ली दंगल की हलचल

दिल्ली के मतदाता

इमेज स्रोत, Twitter

दिल्ली चुनाव के दिलचस्प मुक़ाबले के लिए शुरू हुए मतदान के साथ ही सोशल मीडिया पर भी गहमागहमी बढ़ गई है.

सोशल मीडिया पर <link type="page"><caption> #प्रेसझाड़ूबटन</caption><url href="https://twitter.com/hashtag/PressJhaaduButton?src=tren" platform="highweb"/></link> सबसे ज़्यादा ट्रेंड कर रहा है. इससे अलावा <link type="page"><caption> #वोटफॉरमफ़लरमैन</caption><url href="https://twitter.com/hashtag/Vote4MufflerMan?src=tren" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> #दिल्लीवोट्स</caption><url href="https://twitter.com/hashtag/DelhiVotes?src=hash" platform="highweb"/></link> भी ट्रेंड कर रहा है.

दिल्ली में मुख्य रूप से आम आदमी पार्टी (आप) और भाजपा के बीच मुक़ाबला है जबकि कांग्रेस इसे त्रिकोणीय बनाने की पुरज़ोर कोशिश कर रही है.

भारत के प्रधानमंत्री <link type="page"><caption> नरेंद्र मोदी ने भी ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/narendramodi/status/563881279477657600" platform="highweb"/></link> पर मतदाताओं से अपील की है कि वे बड़ी तादाद में मतदान करें.

मोदी ने ट्वीट किया है, "मेरा निवेदन है कि आज दिल्ली के सभी मतदाता रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें. विशेष रूप से युवा मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने का अनुरोध."

वहीं आम आदमी पार्टी के नेता <link type="page"><caption> अरविंद केजरीवाल</caption><url href="https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/563885337408045057" platform="highweb"/></link> ने ट्वीट किया है, "सब लोग नहा धोकर अपने-अपने ईश को याद करके वोट डालने ज़रूर जाना, आपकी अवश्य जीत होगी."

सोशल मीडिया पर लोग मतदान करने के बाद अपनी सेल्फ़ी भी अपलोड कर रहे हैं और दिल्ली के कई मतदान केंद्र की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर देखी जा सकती हैं.

मतदाताओं का कहना है कि दिल्ली में भाजपा और आप के बीच ही सीधा मुक़ाबला है

इमेज स्रोत, Twitter

इमेज कैप्शन, मतदाताओं का कहना है कि दिल्ली में भाजपा और आप के बीच ही सीधा मुक़ाबला है

भाजपा की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी की मतदान के बाद कार पर चढ़ कर लोगों को संबोधित करने की तस्वीरें भी सोशल मीडिया में छाई हुई हैं.

धीमी शुरुआत

बीबीसी संवाददाता नितिन श्रीवास्तव का कहना है कि दिल्ली की 70 सीटों पर मतदान की धीमी शुरुआत हुई. उनके मुताबिक़ मतदान के शुरुआती पहले घंटे में मध्य और दक्षिण दिल्ली के मतदान केंद्र लगभग ख़ाली थे लेकिन धूप निकलने के साथ ही अब लोगों की तादाद बढ़ती नज़र आ रही है.

उनका कहना है कि कई इलाक़ों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखी जा रही है. साथ ही उत्तर प्रदेश और हरियाणा जैसे राज्यों से लगे दिल्ली के सीमावर्ती इलाक़ों में चौकसी बढ़ा दी गई है.

दिल्ली के मतदाता

इमेज स्रोत, Twitter

बीबीसी संवाददाता के मुताबिक़ ज़्यादातर मतदाताओं का मानना है कि भाजपा और अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप के बीच सीधा मुक़ाबला है.

वहीं 15 सालों तक दिल्ली में अपनी सरकार बनाने वाली पार्टी कांग्रेस लड़ाई से बाहर दिख रही है और उसके बेहद कम कार्यकर्ता मतदान के दिन नज़र आ रहे हैं.

मतदान शुरू

नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में मौजूद बीबीसी संवाददाता संजय मजूमदार का कहना है कि इस क्षेत्र में धीमी गति के साथ मतदान शुरू हो गया है

दिल्ली में विधानसभा की कुल 70 सीटें के लिए शनिवार को मतदान हो रहा है. मतगणना 10 फ़रवरी को होगी.

दिल्ली विधानसभा की 58 सीटें सामान्य श्रेणी की हैं और 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.

इन चुनावों में कुल मिलाकर 673 उम्मीदवार अपनी क़िस्मत आज़मा रहे हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>