जिनका फैमिली बिज़नेस डकैती है..

बिहार का डकैत परिवार पुलिस हिरासत में

इमेज स्रोत, Priyranjan

    • Author, मनीष शांडिल्य
    • पदनाम, बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए

इस घटना में बॉलीवुड की एक्शन फ़िल्म के सारे तेवर हैं. एक लखपति परिवार- जो ख़ुद है डाकुओं का एक गिरोह. इसमें सारे डाकू एक ही परिवार के सदस्य हैं यानी डकैती है फैमिली बिज़नेस.

बिहार के बांका ज़िला पुलिस के अनुसार गिरोह के मुखिया बटेश्वर मंडल का बांका शहर में पक्का मकान है और यह परिवार गाड़ियां भी भाड़े पर देता है.

पुलिस के अनुसार 23 जनवरी को बांका शहर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की दुधारी शाखा से लगभग बारह लाख रुपए भी इन्होंने ही लूटे थे.

इस फैमिली गैंग के बारे में बांका के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सत्य प्रकाश ने बताया, "बैंक लूट को बटेश्वर मंडल और उनके तीन बेटों ने अपने एक नजदीकी रिश्तेदार के साथ मिलकर अंज़ाम दिया."

पुलिस के अनुसार इस गैंग के मुखिया ने पहले चोरी शुरू की और फिर अपने बेटों को ट्रेनिंग देकर इस ‘धंधे’ में उतारा.

‘फैमिली गैंग’ और भी

बिहार डकैत परिवार से बरामद पैसा और हथियार

इमेज स्रोत, Priyranjan

पुलिस तहकीक़ात से यह बात भी सामने आई है कि पहले भी यह परिवार हत्या सहित कई अन्य अपराधों में शामिल रहा है.

लेकिन बैंक लूट का पर्दाफाश होने से पहले न तो पुलिस को इसकी ख़बर थी और न पड़ोसियों को इसकी भनक.

साथ ही बांका और आस-पास के ज़िलों में ऐसे कई दूसरे ‘फैमिली गैंग्स’ के सक्रिय होने का भी पता चला है. पुलिस अधीक्षक के अनुसार इनमें हाजरा गैंग, दास और खैरा गैंग काफी सक्रिय हैं.

स्थानीय पत्रकार प्रियरंजन के अनुसार बेटों के साथ बटेश्वर के गिरफ़्तार होने पर आस-पास के लोग हैरान रह गए थे.

प्रियरंजन ने बताया कि पड़ोसियों के अनुसार परिवार की गतिविधियां किसी भी तरह का शक़ पैदा नहीं करती थीं.

सामान्य जीवन

बिहार का डकैत परिवार, लूटा गया बैंक

इमेज स्रोत, priyranjan

इमेज कैप्शन, जिस बैंक में लूट की वारदात हुई उसके बाहर लगी भीड़.

मंडल परिवार आने-जाने वालों से, पड़ोसियों से सामान्य रूप से मिला करता था.

लगभग 55 साल के बटेश्वर के सात बेटे हैं. इनमें से दो छोटे बेटों को छोड़ बाकी सभी बटेश्वर के साथ कथित रूप से आपराधिक घटनाओं में शामिल रहते हैं.

बटेश्वर के गिरफ़्तार हुए तीन बेटों नागमणि, अंगद और पांडा की उम्र 20 से 35 साल के बीच है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>