मेक इन इंडिया और 'मेक इन अमरीका' एक साथ?

नरेंद्र मोदी, बराक ओबामा

इमेज स्रोत, Reuters

पिछले साल तीन अक्टूबर को नरेंद्र मोदी ने जब रेडियो के माध्यम से 'मन की बात' शुरू की थी तो उन्होंने कहा था कि वो लगभग हर महीने 'मन की बात' करेंगे.

मोदी ने ये भी कहा था कि ये कार्यक्रम रविवार को होगा और सुबह होगा ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग इसे सुन सकें.

लेकिन नरेंद्र मोदी मंगलवार को 'मन की बात' कर रहे हैं और समय चुना है रात आठ बजे का.

'मन की बात' कार्यक्रम के लिए पीएमओ की ओर से श्रोताओं से सवाल भी मंगाए थे. सोशल मीडिया पर #AskObamaModi का हैशटैग लंबे समय तक ट्रेंट करता रहा.

पढ़ें विस्तार से

नरेंद्र मोदी, बराक ओबामा

इमेज स्रोत, PIB

मोदी अपने 'मन की बात' आज अकेले भी नहीं करेंगे बल्कि उनके साथ होंगे अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा. ट्विटर पर दोनों नेताओं से कई तरह के सवाल पूछे गए हैं.

इनमें दोनों देशों के आर्थिक, सामाजिक और रक्षा सहयोग समेत अंतरराष्ट्रीय चरमपंथ, पाकिस्तान और तिब्बत का सवाल भी उठा है.

<link type="page"><caption> प्रियंकर शर्मा</caption><url href="https://twitter.com/priyankar_" platform="highweb"/></link> पूछते हैं कि दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग की क्या संभावनाएं है क्योंकि हमारे एजेंडे में मेक इन इंडिया है. वे सीमा पार के चरमपंथ की बात उठाते हैं.

<link type="page"><caption> मिलिंद चंदूरकर</caption><url href="https://twitter.com/milindmc" platform="highweb"/></link> अमरीका और पाकिस्तान के संबंधों के बारे में पूछते हैं.

<link type="page"><caption> गुंजन बागला</caption><url href="https://twitter.com/bagla" platform="highweb"/></link> का कहना है कि भारत अमरीका के बीच 500 अरब डॉलर के कारोबार तक पहुंचने के लिए मुक्त व्यापार समझौते से मदद मिलेगी क्या दोनों देश इस पर बात करेंगे.

'मेक इन इंडिया'

मेक इन इंडिया

इमेज स्रोत, MAKE IN INDIA

प्रधानमंत्री बनने के बाद से अब तक नरेंद्र मोदी तीन बार 'मन की बात' कार्यक्रम के ज़रिए लोगों को संबोधित कर चुके हैं और ये चौथा कार्यक्रम होगा.

<link type="page"><caption> मुरली नारायण</caption><url href="https://twitter.com/rmurali10" platform="highweb"/></link> का सवाल भी दोनों देशों की नीतियों के विरोधाभास पर रोशनी डालता है.

वे कहते हैं कि 'मेक इन इंडिया' और 'मेक इन अमरीका' की नीति दोनों देशों एक साथ कैसे चल सकती है.

इंटरनेट पर एक यूज़र ने ओबामा से पूछा है कि वे भारत आकर कैसा महसूस कर रहे हैं.

<link type="page"><caption> क्षितिज कुमार</caption><url href="https://twitter.com/Kshitijkmr1" platform="highweb"/></link> का सवाल खासतौर पर ओबामा से है कि क्या वे भारत के साथ केवल कारोबारी संबंध बनाना चाहते हैं, सामाजिक नहीं?

ताजमहल का सवाल

ताजमहल

इमेज स्रोत, Maya Vision

हालांकि बताया ये जा रहा है कि मोदी और ओबामा ने हैदराबाद हाउस में अपनी शिखर वार्ता के बाद ही इस कार्यक्रम के लिए रिकॉर्ड करा दिया है.

नरेंद्र मोदी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ये तस्वीर भी साझा की गई है.

<link type="page"><caption> ज्योत्स्ना जॉर्ज</caption><url href="https://twitter.com/jyotsnasarah" platform="highweb"/></link> ने तिब्बत और भारत की उत्तर सीमा पर चीन की जोर आजमाइश पर भारत और अमरीका के सहयोग के बारे में पूछा है.

ओबामा ताजमहल देखने नहीं जा सके पर <link type="page"><caption> हरीश मारू</caption><url href="https://twitter.com/maruharish" platform="highweb"/></link> पूछते हैं कि क्या वे भविष्य में अपनी बेटियों के साथ ताजमहल देखने आएंगे?

विपक्ष की आलोचना

नरेंद्र मोदी, बराक ओबामा

इमेज स्रोत, AP

वहीं कांग्रेस पार्टी ने 'मन की बात' कार्यक्रम की खिल्ली उड़ाते हुए इसे ओबामा की नकल की संज्ञा दी है.

पार्टी नेता संजय निरूपम कहते हैं कि ओबामा हर हफ्ते रेडियो के माध्यम से देश को संबोधित करते हैं और मोदी ने भी उन्हीं की नकल की है.

मोदी ने इससे पहले बीते साल तीन अक्टूबर, दो नवंबर और 14 दिसंबर को रेडियो के माध्यम से 'मन की बात' कार्यक्रम को संबोधित किया था.

आधे घंटे की इस कड़ी में प्रधानमंत्री लोगों से समाज को बेहतर बनाने के तरीकों पर बात करते हैं और उनसे सुझाव मांगते हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>