पूछिए ओबामा से उनके 'मन की बात'

इमेज स्रोत, Getty
भारत दौरे पर आ रहे अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ देश की जनता को रेडियो पर संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बारे में ट्वीटर पर संदेश जारी किया है और लोगों से सवाल पूछने को कहा है.
हैश टैग # AskObamaModi के साथ लोग अपने सवाल भेज सकते हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा है कि इस महीने की 'मन की बात' में वो और ओबामा अपने विचारों को एक साथ लोगों के बीच बांटेंगे.
पाकिस्तान और चरमपंथ

इमेज स्रोत, AFP
प्रधानमंत्री की ट्वीट के बाद लोगों ने अपने सवाल भेजने शुरू कर दिए हैं और इनमें बहुत सारे सवाल पाकिस्तान और चरमपंथ से जुड़े हैं.
नवरंग नाम के एक शख्स ने पूछा है, "अमरीका ने पाकिस्तान से बराक ओबामा की यात्रा के दौरान आतंकवादी कार्रवाई ना करने को कहा है. पाकिस्तान को आतंकवादी राष्ट्र घोषित करने में क्या दिक्कत है?"
इसी तरह से आर दवे नाम के शख्स ने लिखा है, "सर कृपा करके उनसे कहिए कि किसी किस्म की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष मदद आतंकवाद का गढ़ समझे जाने वाली जगहों को ना मिले. उन्हें खाना दे दीजिए, लेकिन नगद पैसे नहीं."
भारत की भूमिका
कुछ लोगों ने अंतरराष्ट्रीय मामलों में भारत की भूमिका के बारे में सवाल किए हैं.

इमेज स्रोत, EPA
ट्विटर पर पंकज खट्टर ने पूछा है, "क्या अमरीका भारत को दुनिया के मामलों में एक रणनीतिक सहयोगी के रूप में देखता है."
अमिताभ घुवालेवाला पूछते हैं,"दुनिया के आर्थिक विकास में आप भारत की कैसी भूमिका चाहते हैं?"
एक यूजर की इस बात में भी दिलचस्पी है कि ओबामा मोदी से क्या पूछना चाहते हैं. उन्होंने लिखा है, "राष्ट्रपति ओबामा, ऐसा क्या है जो आप प्रधानमंत्री मोदी से पूछना चाहते हैं लेकिन पूछने से डरते हैं."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












