ओबामा, मोदी साथ-साथ करेंगे 'मन की बात'

नरेंद्र मोदी और बराक ओबामा

रेडियो पर प्रसारित होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम 'मन की बात' में इस बार अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भी उनके साथ होंगे.

इसकी जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) और प्रधानमंत्री ने गुरुवार सुबह एक ट्वीट के ज़रिए दी. यह कार्यक्रम 27 जनवरी को प्रसारित किया जाएगा.

प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा है कि यह कार्यक्रम लोगों की सहभागिता के बिना पूरा नहीं होगा. उन्होंने लोगों से 25 जनवरी तक अपने सवाल भेजने को कहा है. प्रधानमंत्री ने कहा है कि वो इस कार्यक्रम की बेसब्री से प्रतिक्षा कर रहे हैं.

ओबामा का भारतीय दौरा

इमेज स्रोत, MEA INDIA

अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. इस समारोह में शामिल होने के लिए वो तीन दिन के दौरे पर भारत आ रहे हैं.

भारत दौरे के बारे में अमरीकी राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक़ ओबामा के साथ उनकी पत्नी मिशेल ओबामा भी होंगी. लेकिन उनकी दोनों बेटियां शाशा और मालिया उनके साथ नहीं होंगी.

अमरीकी राष्ट्रपति रविवार सुबह भारत पहुंचेंगे. राष्ट्रपति भवन में उनका स्वागत किया जाएगा. इसके बाद वो महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए उनकी समाधी राजघाट जाएंगे.

रविवार को ही वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय बैठक करेंगे और संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

वार्ता के बिंदु

बराक ओबामा तीन दिन की भारत यात्रा पर आ रहे हैं

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, बराक ओबामा तीन दिन की भारत यात्रा पर आ रहे हैं

रविवार शाम को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी बराक ओबामा के सम्मान में रात्रि भोज का आयोजन करेंगे.

अमरीकी राष्ट्रपति सोमवार को गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड के मुख्य अतिथि होंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री और ओबामा कई कंपनियों के मुख्य कार्यकारियों के सम्मेलन में भाग लेंगे. दोनों नेता उद्योगपतियों के सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे.

बराक ओबामा मंगलवार को ताज महल देखने आगरा जाएंगे.

अमरीकी राष्ट्रपति के भारत दौरे के दौरान जलवायु परिवर्तन, स्वच्छ ऊर्जा, व्यापार और निवेश, असैन्य परमाणु करार, रक्षा सहयोग और चरमपंथ से मुक़ाबला, ईरान और अफ़ग़ानिस्तान के विषय पर बातचीत होगी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>