बिहारः किशोरी के साथ 'गैंगरेप'

गैंग रेप

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, (फ़ाइल फ़ोटो)
    • Author, मनीष शांडिल्य
    • पदनाम, बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए

बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर शहर में पश्चिम बंगाल की एक किशोरी के साथ कथित सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है.

पुलिस के अनुसार, रविवार की रात मुज़फ़्फ़पुर के कलेक्ट्रेट परिसर के आपातकालीन संचालन केंद्र में यह घटना घटी.

मुज़फ़्फ़रपुर के नगर पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार भील ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया, "पीड़िता के बयान के आधार पर पांच युवकों पर मामला दर्ज कर लिया गया है."

पीड़िता मूल रूप से पश्चिम बंगाल के अलीद्वार ज़िले की रहने वाली है, जो मुज़फ़्फ़रपुर के रास्ते लुधियाना से सीतामढ़ी जा रही थी.

‘अपराध कबूला’

गैंग रेप

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, (फ़ाइल फ़ोटो)

भील के अनुसार, "अभियुक्तों में से एक को सोमवार दोपहर गिरफ़्तार कर लिया गया और उसने अपना अपराध क़बूल भी कर लिया है."

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ़्तार अभियुक्त की पहचान पीड़िता द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के साथ मेल खाती है.

उन्होंने कहा कि बाक़ी चार अभियुक्तों की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है.

गैंग रेप

पांच अभियुक्तों में अनुबंध पर नियुक्त मुज़फ़्फ़रपुर के आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी का ड्राइवर भी शामिल है.

पीड़िता की मेडिकल जांच अभी पूरी नहीं हुई है. उनके एक परिजन मुज़फ़्फ़रपुर पहुंच चुके हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindin" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>