जापानी महिला से बलात्कार के बाद सख़्ती

इमेज स्रोत, PM TIWARI
- Author, पीएम तिवारी
- पदनाम, कोलकाता से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
कोलकाता में एक जापानी महिला पर्यटक के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना के बाद राज्य सरकार पर्यटक पुलिस के गठन की कवायद कर रही है.
पर्यटन मंत्री ब्रत्या बसु ने बीबीसी हिंदी को बताया, "अब इस मुद्दे पर नए सिरे से विचार चल रहा है. पहले भी कई बार इस दिशा में पहल हुई थी, लेकिन किसी न किसी वजह से मामला ठंडे बस्ते में चला गया. इस बार सरकार गंभीर है."
चौकसी तेज़
करीब चार साल पहले पुलिस मुख्यालय ने पहली बार ऐसे पुलिस बल के गठन का प्रस्ताव दिया था. लेकिन कुछ दिनों बाद पर्यटन सचिव के तबादले की वजह से यह प्रस्ताव ठंडे बस्ते में चला गया.

इमेज स्रोत, PM Tiwari
छह महीने पहले भी पर्यटन विभाग ने राजधानी कोलकाता समेत कुछ प्रमुख पर्यटन स्थलों के लिए पर्यटक पुलिस बल के गठन का प्रस्ताव दिया था.
इसमें कहा गया था कि हर थाने में पर्यटन पुलिस की शाखा होगी. उनको अलग किस्म की वर्दी और गाड़ी दी जाएगी ताकि पर्यटक आसानी से पहचान सकें. लेकिन प्रशासन के शीर्ष स्तर पर वह प्रस्ताव खारिज कर दिया गया था.
जापानी महिला के साथ रेप के बाद पुलिस ने विदेशियों के बीच लोकप्रिय सदर स्ट्रीट इलाके में चौकसी तेज कर दी है.
लेकिन पर्यटकों की सहायता करने की बजाय वह उनको रास्ते पर घूमने से ही मना कर रही है.
शिनाख़्त परेड का इंतज़ार
इस मामले में बोधगया से गिरफ्तार दो अभियुक्तों-साजिद खान और जावेद खान को एक स्थानीय अदालत में पेश करने के बाद नौ जनवरी तक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. वहीं उनकी शिनाख्त परेड कराई जाएगी.

इमेज स्रोत, PM Tiwari
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष कहते हैं, "हमें पूरे गिरोह को पकड़ने में जल्दी ही कामयाबी मिलने की उम्मीद है. शिनाख्त परेड के बाद हम अदालत में आरोपपत्र दायर कर देंगे."
पीड़ित जापानी महिला फिलहाल जापानी कौंसुलेट के संरक्षण में महानगर में रह रही हैं. उन्होंने अपना बयान दर्ज करा दिया है. शिनाख्त परेड के बाद वह अपने देश लौट जाएंगी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












