जापानी पर्यटक से रेप, पांच गिरफ़्तार

इमेज स्रोत, AFP
- Author, पीएम तिवारी
- पदनाम, कोलकाता से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
कोलकाता पुलिस ने जापान की एक पर्यटक के साथ बलात्कार करने के आरोप में पांच लोगों को गुरुवार को गिरफ़्तार किया.
पुलिस के अनुसार इस महिला के साथ एक महीने से ज़्यादा समय तक विभिन्न शहरों में बलात्कार किया गया. इनमें से दो को बिहार के बोधगया से गिरफ़्तार किया गया है.
पुलिस का दावा है कि कथित टूरिस्ट गाइड का यह गिरोह ख़ासकर पर्यटन वीज़ा पर अकेली आने वाली विदेशी महिलाओं को अपने जाल में फंसाता है.
महानगर के पार्क स्ट्रीट थाने में इन युवकों के ख़िलाफ़ बलात्कार, धोखाधड़ी, जबरन क़ैद करने, आपराधिक साज़िश, अपहरण और धमकी देने के आरोपों में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
एटीएम से रुपए निकाले

कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त उपायुक्त पल्लव कांति घोष ने बताया, "महिला के साथ कोलकाता के अलावा दीघा और बिहार के बोधगया में बलात्कार किया गया. बाद में उस महिला ने कोलकाता के जापानी वाणिज्य दूतावास में इसकी शिकायत की और फिर पुलिस को इसकी सूचना मिली."
उन्होंने बताया कि इन युवकों ने उस महिला के एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर 76 हज़ार रुपए भी निकाले थे.
पुलिस ने बताया कि जापानी महिला 20 नवंबर को कोलकाता पहुंची थी. दो युवकों ने गाइड के तौर पर उस महिला से दोस्ती की और फिर उसे घुमाने के बहाने राज्य के समुद्रतटीय पर्यटन स्थल दीघा ले गए और बलात्कार किया.
पुलिस के मुताबिक़ इसके बाद गिरोह के दूसरे सदस्य महिला को डरा धमका कर बोधगया ले गए. वहां भी उसके साथ बलात्कार किया गया. यह सिलसिला कोई एक महीने तक चलता रहा.
महिला ने शिकायत की

बाद में पीड़ित महिला को बनारस जाने वाली एक बस में बिठा दिया गया.
घोष ने बताया कि पीड़ित महिला बनारस से क्रिसमस के मौक़े पर कोलकाता लौटी और वाणिज्य दूतावास को घटना की जानकारी दी.
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया कि गिरफ़्तार युवकों में से तीन-शब्बीर ख़ान, वसीम ख़ान और शाहिद इक़बाल कोलकाता के तौपसिया इलाक़े के रहने वाले हैं. जबकि साजिद ख़ान और जावेद ख़ान को बोधगया से गिरफ़्तार किया गया है. पुलिस का कहना है कि शाहिद फ़र्राटे के साथ जापानी भाषा बोलता है.
पुलिस के मुताबिक़, जापानी पर्यटकों में बोधगया काफ़ी लोकप्रिय होने की वजह से यह गिरोह कोलकाता और बोधगया के बीच सक्रिय था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












