दिल्ली रेप: राजनाथ का बयान, उबर के सवाल

इमेज स्रोत, AAM ADMI PARTY
दिल्ली में एक कैब में युवती से बलात्कार की घटना के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सोमवार सुबह से ही गृहमंत्री राजनाथ सिंह के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं.
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि 16 दिसंबर 2012 के सामूहिक बलात्कार कांड के बाद भी दिल्ली में महिला सुरक्षा के लिए कुछ नहीं किया गया.
पुलिस कुछ प्रदर्शनकारियों को गिरफ़्तार कर संसद मार्ग थाने ले गई. <link type="page"><caption> आम आदमी पार्टी के ट्विटर हैंडल</caption><url href="https://twitter.com/AamAadmiParty" platform="highweb"/></link> पर ऐसी तस्वीरें हैं, जिसमें आप कार्यकर्ता थाने की सफाई करते दिख रहे हैं.
इस बीच गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने एक बयान में कहा है कि बलात्कार की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने इस संबंध में संसद में बयान देते हुए कहा कि मामला संज्ञान में आते ही पुलिस त्वरित कार्रवाई की और मथुरा से चालक को गिरफ़्तार कर लिया गया. चालक ही स्विफ़्ट डिज़ायर का मालिक है.
उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही सराय रोहिल्ला थाने में आईपीसी की धारा 376,323 और 506 के तहत एफ़आईआर दर्ज कर कर पुलिस टीम का गठन कर दिया गया था.
लाइसेंसिंग प्रोग्राम दोषी!

इमेज स्रोत, Reuters
उबर के सीईओ ट्रैविस कैलानिक ने एक बयान जारी कर इस घटना को 'भयानक' बताते हुए कहा है कि दोषी को सज़ा दिलाने और पीड़िता एवं उसके परिवार को इस सदमे से उबरने में हरसंभव मदद जाएगी.
कैलानिक ने कहा है कि वर्तमान वाणिज्यिक परिवहन लाइसेंसिंग प्रोग्राम में चालकों की पृष्ठभूमि की जांच का 'प्रवाधान नहीं' है और इसके लिए कंपनी सरकार के साथ मिलकर काम करेगी.
उन्होंने अपने बयान में कहा है कि कंपनी दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में महिला सुरक्षा को लेकर काम कर रहे समूहों के साथ मिलकर काम करेगी और अत्याधुनिक तकनीक इस्तेमाल करने के लिए निवेश करेगी.
इस बीचआम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने कहा है कि उनकी पार्टी संसद में भी ये मुद्दा उठाएगी.
उधर, कांग्रेस से जुड़े छात्र संगठन नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ़ इंडिया (एनएसयूआई) ने भी सोमवार को गृहमंत्री के घर के बाहर प्रदर्शन करने की घोषणा की है.
महिला सुरक्षा बल की मांग

इमेज स्रोत, AAM ADMI PARTY
अंतरराष्ट्रीय टैक्सी सेवा कंपनी उबर के <link type="page"><caption> गिरफ़्तार ड्राइवर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/12/141207_delhi_cab_driver_rape_sk.shtml" platform="highweb"/></link> को पुलिस सोमवार को अदालत में पेश करेगी.
आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि दिल्ली में महिला सुरक्षा बल का गठन किया जाए और दिल्ली परिवहन की सभी बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं.
आम आदमी पार्टी के नेता योगेंद्र यादव ने सवाल किया है कि निर्भया फंड के लिए 1,000 करोड़ रुपए जारी किए गए थे, लेकिन यह राशि कहां खर्च की गई?
पार्टी का कहना है कि दिल्ली पुलिस केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन है और मंत्रालय ने इस ओर कुछ नहीं किया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












