बिहारः नक़द में जीवनसाथी से ग़रीब मंत्री

इमेज स्रोत, prdbihar.in
- Author, मनीष शांडिल्य
- पदनाम, बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए
नक़द धन के मामले में बिहार सरकार के कई मंत्री अपने जीवनसाथी के मुक़ाबले ग़रीब हैं.
बिहार सरकार के मंत्रियों की घोषित संपत्ति से यह रोचक तथ्य सामने आया है. वर्तमान में बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के कैबिनेट में कुल तीस मंत्री हैं.
इनमें से आठ मंत्रियों के पास अपने पति या पत्नी के मुक़ाबले कम नक़द राशि है.
कुछ मंत्रियों के मामले में यह अंतर कुछ हज़ार का है तो कुछ के मामले में यह राशि लाखों में है.
बिहार सरकार के वरीष्ठ मंत्री विजय कुमार चौधरी के पास केवल पैंतीस हज़ार रुपये नक़द हैं, वहीं उनकी पत्नी गंगा चौधरी ढाई लाख नक़द की मालकिन हैं. पहली बार मंत्री बने दुलाल चंद गोस्वामी के पास अपनी पत्नी के मुक़ाबले दो लाख कम नक़द राशि है.
तेईस बैंक खाते वाले मंत्री दंपत्ति

इमेज स्रोत, csd.bih.nic.in
मंत्रियों की घोषित संपत्ति में रोचक तथ्य पीएचईडी मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह और शिक्षा मंत्री वृष्णि पटेल के बारे में भी सामने आए हैं.
महाचंद्र के पास जहां नौ बैंक खाते हैं वहीं उनकी पत्नी के पास चौदह खाते हैं. दूसरी ओर मंत्री वृष्णि पटेल की पत्नी के पास नक़द के नाम पर कुछ भी नहीं है.
तीसरे नंबर पर हैं मुख्यमंत्री

संपत्ति की घोषणा से यह बात भी सामने आई है कि नक़द के मामले में दो मंत्री को छोड़ बाक़ी सभी मंत्री मुख्यमंत्री से धनवान हैं.
जीतन राम मांझी ने संपत्ति की घोषणा में अपने पास बाईस हज़ार नक़द होने की जानकारी दी है. नक़द के मामले में वे केवल नरेंद्र नारायण यादव और भीम सिंह से आगे हैं. नरेंद्र नारायण के पास अठारह हज़ार रुपये हैं जबकि भीम सिंह बीस हज़ार रुपये के मालिक हैं.
हथियार और आभूषण

इमेज स्रोत, csd.bis.nic.in
जीतन राम मांझी सहित उनके एक दर्जन से अधिक सहयोगियों के पास हथियार भी हैं. कई मंत्रियों के पास तो एक से अधिक हथियार हैं.
मुख्यमंत्री के पास मुंगेर में बनी एक बंदूक़ और एक 315 बोर की राइफ़ल है. उनके सहयोगी वन मंत्री पीके शाही के पास बंदूक़, पिस्टल और राइफ़ल है.
आभूषणों की बात करें तो महिला मंत्रियों में सबसे ज़्यादा 650 ग्राम सोना बीमा भारती के पास है. मांझी कैबिनेट के बाक़ी दो महिला मंत्रियों में लेसी सिंह 300 ग्राम और रंजू गीता प्रसाद कुशवाहा 250 ग्राम सोने की मालकिन हैं.
आभूषणों के मामले में पुरुष मंत्रियों में श्याम रजक दो महिला मंत्रियों से आगे हैं. श्याम रजक के पास 403 ग्राम सोना है.
नीतीश ने की थी शुरुआत

इमेज स्रोत, AFP
बीते तीन सालों से साल की शुरुआत में बिहार के मुख्यमंत्री और उनके सभी मंत्री अपनी संपत्ति की घोषणा करते हैं. 2010 में जब नीतीश कुमार दूसरी बार मुख्यमंत्री बने, तो उन्होंने ख़ुद के अलावा सभी मंत्रियों की संपत्ति को सार्वजनिक करने की घोषणा की थी.
इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए कल जीतन राम मांझी ने अपने मंत्रियों के साथ अपनी संपत्ति भी सार्वजनिक कर दी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












