बबुआ, ये है ग्रीन सिटी भभुआ

इमेज स्रोत, SUNEEL
- Author, मनीष शांडिल्य
- पदनाम, बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए
जयपुर को पूरी दुनिया में गुलाबी शहर या पिंक सिटी के नाम से जाना जाता है. जयपुर के नक्शे कदम पर बिहार के भभुआ शहर को पिछले एक साल से अधिक समय से ग्रीन सिटी के रूप में सजाया जा रहा है.
राजधानी पटना से लगभग 200 किलोमीटर दूर स्थित भभुआ कैमूर ज़िले का मुख्यालय है.

इमेज स्रोत, SUNEEL
कैमूर नगर परिषद ने इस साल 16 जनवरी को इस शहर को ग्रीन सिटी घोषित किया था. कैमूर ज़िला धान का कटोरा भी कहा जाता है.
इस ज़िले के कई इलाक़े इतिहास के पन्नों में भी दर्ज हैं, लेकिन अब इसके मुख्यालय के साथ एक नई पहचान भी जुड़ गई है.

इमेज स्रोत, SUNEEL
शहर की ढाई किलोमीटर लंबी मुख्य सड़क के दोनों तरफ़ की लगभग सभी इमारतें हरे रंग में दिखाई देती हैं.
यह नज़ारा सहज रूप से शहर में आने वाले हर नए शख़्स का ध्यान खींचता है. शहर को यह पहचान मिली है एक नौकरशाह की पहल पर.

इमेज स्रोत, SUNEEL
फ़िलहाल राज्य खाद्य निगम के प्रबंध निदेशक की ज़िम्मेवारी संभाल रहे अरविंद कुमार सिंह ने कैमूर के ज़िलाधिकारी रहते इस अभियान की शुरुआत की थी.
अरविंद के अनुसार किसी ज़िले की कमान पहली बार संभालने के बाद उन्होंने कुछ लीक से हटकर करने की सोची. इसके लिए उन्होंने भभुआ को ग्रीन सिटी के रूप में विकसित करने की पहल की.

इमेज स्रोत, SUNEEL
अरविंद ने 2013 में दीवाली के पहले बैठक कर लोगों से अपने घरों को हरे रंग में रंगने की अपील की थी.
तब न सिर्फ़ मकानों को रंगने का अभियान चला, बल्कि शहर की हरियाली और सफ़ाई पर भी ध्यान दिया गया था.

इमेज स्रोत, SUNEEL
भभुआ के बाशिंदे बताते हैं कि जहां एक ओर आम लोगों ने ज़िलाधिकारी की अपील का साथ दिया, तो दूसरी ओर सरकारी आदेश न होने के बावजूद लगभग सारे सरकारी भवन भी हरे रंग के हो गए.

इमेज स्रोत, SUNEEL
लोगों का कहना है कि हरा रंग इसलिए चुना गया क्योंकि कैमूर ज़िला अपने हरे खेतों और पहाड़ियों के लिए जाना जाता है.
भभुआ निवासी अधिवक्ता चंद्रधीश दूबे ने भी अपने घर को हरे रंग में रंगा है. वे बताते हैं कि अब शहर काफ़ी खूबसूरत लगता है.

इमेज स्रोत, SUNNEL
हालांकि चंद्रधीश कहते हैं कि ज़िलाधिकारी के बदलते ही यह अभियान धीमा पड़ा है. यह अब तक जन अभियान नहीं बन पाया है.

इमेज स्रोत, SUNEEL
नए साल में कैमूर नगर परिषद ने ग्रीन सिटी की पहला सालगिरह आयोजित करने की योजना बनाई है. मक़सद लोगों को इस छोटे से शहर को ख़ास पहचान देने वाली इस अनूठी मुहिम से और मज़बूती से जोड़ना है.

इमेज स्रोत, SUNEEL
नगर परिषद की कोशिश है कि मुख्य सड़क के अलावा पूरा शहर भी हरा दिखे और आने वाले दिनों में भी यह मुहिम बरकरार रखी जा सके.
इसके लिए परिषद की ओर से शहर के हर वार्ड के लोगों से इस अभियान से जुड़ने का आग्रह किया जा रहा है.

इमेज स्रोत, SUNEEL
अभियान का असर इसके आसपास के क़स्बों में भी दिख रहा है. ज़िले के दूसरे बड़े क़स्बे मोहनियां में भी कई इमारतें और सरकारी भवन हरे रंग की दिखने लगी हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindin" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












