इमारतें जिन पर ठहरे नज़र

ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के देशों की किन इमारतों ने जीता रॉयल इंस्टीच्यूट ऑफ़ ब्रिटिश आर्किटेक्ट्स (रीबा) का सालाना पुरस्कार. देखिए तस्वीरों में इन इमारतों की ख़ूबसूरती.

बर्मिंघम लाइब्रेरी
इमेज कैप्शन, रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ़ ब्रिटिश आर्किटेक्ट्स (रीबा) ने अपने सालाना वास्तुकला संबंधी राष्ट्रीय पुरस्कारों की घोषणा कर दी है. इस बार 56 पुरस्कार दिए गए हैं, जिनमें 44 इमारतें ब्रिटेन में हैं, जबकि बाक़ी यूरोपीय संघ के अन्य देशों में. यह तस्वीर बर्मिंघम स्थित पुस्तकालय की है.
लंदन स्थित शार्ड की इमारत
इमेज कैप्शन, सम्मानित इमारतों में कुछ तो ब्रिटेन की ख़ासी मशहूर इमारतें हैं. मसलन रेंजो पियानो द्वारा डिज़ाइन की गई शार्ड की लंदन स्थित यह इमारत.
डिचलिंग आर्ट् एंड क्रॉफ्ट म्यूज़ियम, ससेक्स
इमेज कैप्शन, ऐसा भी नहीं कि केवल मशहूर इमारतों को पुरस्कार के लिए चुना गया. छोटे प्रोजेक्ट भी पुरस्कार सूची में जगह बनाने में कामयाब रहे. ससेक्स के आर्ट एंड क्रॉफ़्ट म्यूज़ियम में गांव के स्कूल और ख़लिहान को भी इस सूची में जगह मिली.
पॉर्थमेयोर आर्टिस्ट स्टूडियो
इमेज कैप्शन, इस पुरस्कार के विजेताओं को चुनने वाले जजों को पॉर्थमेयोर आर्टिस्ट स्टूडियो का डिज़ाइन भी पसंद आया.
लंदन एक्वैटिक्स सेंटर
इमेज कैप्शन, जो इमारतें चुनी गईं उनमें ज़्यादातर सार्वजनिक इमारतें है. यह तस्वीर लंदन की एक्वेटिक्स सेंटर की है, जिसका डिज़ाइन हॉफन क्रो ने तैयार किया है.
इवरीमैन थिएटर, लिवरपूल
इमेज कैप्शन, लिवरपूल स्थित इवरीमैन थिएटर की इमारत भी पुरस्कार सूची में जगह बनाने में कामयाब रही.
मैरी रोज़ म्यूज़ियम, हॉफ्टन एंड क्रो
इमेज कैप्शन, पोर्ट्समाउथ स्थित मैरी रोज म्यूज़ियम की नई इमारत के डिज़ाइन को भी पुरस्कार सूची में जगह मिली. विलिकिनसन आयरे आर्किटेक्ट्स द्वारा निर्मित इसके डिज़ाइन को बेहद प्रभावी माना गया.
स्कॉटलैंड डेनीजन वर्क्स
इमेज कैप्शन, लंदन स्थित डेनीज़ेन स्टूडियो द्वारा निर्मित इस कॉटेज का डिज़ाइन भी निर्णायक मंडल को काफ़ी पसंद आया.
ब्लू प्लेनेट, डेनमार्क
इमेज कैप्शन, डेनमार्क का नेशनल एक्वेरियम, ब्लू प्लेनेट की नई इमारत भी पुरस्कार सूची में आ गई है.
एमस्टर्डम मेट्रो
इमेज कैप्शन, एमस्टर्डम स्थित क्राईनेस्ट मेट्रो स्टेशन की इमारत में लेज़र कट स्टेनलेस स्टील का इस्तेमाल किया गया है.