दूसरे धर्मों की 'लड़कियों को बहू बनाएंगे'

इमेज स्रोत, AP
- Author, अतुल चंद्रा
- पदनाम, लखनऊ से बीबीसी हिन्दी डॉटकॉम के लिए
विश्व हिन्दू परिषद की युवा वाहिनी बजरंग दल 'लव जिहाद' को अब एक नया आयाम देने की तैयारी में है.
'लव जिहाद' और 'घर वापसी' के बाद बजरंग दल अब 'बहू लाओ, बेटी बचाओ' नाम से एक नया आंदोलन शुरू करने की तैयारी में है.
बजरंग दल के ब्रज प्रांत के सह-संयोजक अज्जु चौहान ने बीबीसी को बताया कि "हिन्दू समाज में बहुत कट्टरता है. इस आंदोलन के माध्यम से दूसरे धर्मो की जो लड़कियाँ हिन्दू लड़कों से शादी करेंगी उन्हें पूरी इज़्ज़त दी जाएगी, साथ ही दोनों की सुरक्षा भी की जाएगी."
'बहू लाओ, बेटी बचाओ' आंदोलन के तहत जो माँ-बाप ईसाई या मुस्लिम समुदाय की लड़कियों को अपनी बहू बनाने का विरोध करेंगे उन्हें भी समझाने का प्रयास किया जाएगा.
<link type="page"><caption> 'लव जिहाद' पर छिड़ी बहस</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/08/140824_love_jihad_up_tk" platform="highweb"/></link>
हिंदू लड़कियां

चौहान के मुताबिक उदार मानसिकता वाले, पढ़े-लिखे मुस्लिम अब हिन्दुओं से शादी करना चाहते हैं. बजरंग दल का ये आंदोलन 'लव जिहाद' का जवाब होगा.
चौहान के अनुसार 'लव जिहाद'के ख़िलाफ़ आंदोलन चलता रहेगा. हिन्दू लड़कियों को इसके बारे में सचेत करने का काम भी जारी रहेगा.
विश्व हिन्दू परिषद के इस स्वर्ण जयंती वर्ष में हुए हिन्दू सम्मलेन में इस विषय पर चर्चा की जा चुकी है.
<link type="page"><caption> रहने दें... मैं अपने धर्म में ही ठीक हूं</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/12/141211_zubair_blog_conversion_rd" platform="highweb"/></link>

इमेज स्रोत,
चौहान ने बताया कि स्वर्ण जयंती वर्ष के कारण इस आंदोलन को अभी शुरू नहीं किया जा रहा है. इसकी शुरुआत आगामी फ़रवरी से की जाएगी.
फ़िलहाल नुक्कड़ सभा, पर्चे और होर्डिंग के माध्यम से आंदोलन के बारे में जागरूकता फैलाई जाएगी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












