कौन-कौन हैं भारत के रत्न?

भारत रत्न, भारत, इंडिया

इमेज स्रोत, bharat ratna

भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक मदन मोहन मालवीय और भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न देने की घोषणा की.

मदन मोहन मालवीय को मरणोपरांत यह सम्मान दिया जा रहा है.

भारत रत्न, भारत का सबसे बड़ा नागरिक सम्मान है. यह किसी भी क्षेत्र में सर्वोच्च सेवा या प्रदर्शन के लिए दिया जाता है.

इस सम्मान के तहत एक सम्मन पत्र और मेडल दिया जाता है. इसके तहत किसी भी तरह की नगद राशि नहीं दी जाती.

भारत रत्न पाने वालों की सूची

सचिन तेंदुलकर, प्रणब मुखर्जी से भारत रत्न लेते हुए

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, सचिन तेंदुलकर, भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भारत रत्न लेते हुए.

जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी को प्रधानमंत्री रहते हुए भारत रत्न मिला था. वहीं लाल बहादुर शास्त्री मरणोपरांत भारत रत्न पाने वाले पहले व्यक्ति थे.

क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर अब तक सबसे युवा भारत रत्न हैं.

सन् 1954 में स्थापित भारत रत्न सम्मान पहले केवल जीवित व्यक्ति को दिए जाने का प्रावधान था. बाद में इसमें संशोधन करके मृत व्यक्तियों को भी भारत रत्न देने की बात जोड़ी गई.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>