वाजपेयी को मिलेगा भारत रत्न

इमेज स्रोत, AP
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न देने की घोषणा कर दी गई है.
वाजपेयी भारत रत्न पाने वाले 44वें व्यक्ति होंगे.
मदनमोहन मालवीय को भी मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के सरकारी ट्विटर अकाउंट से इस बारे में सूचना दी गई है.
मांग पुरानी
भारतीय जनता पार्टी पिछले पांच साल से वाजपेयी को भारत रत्न देने की मांग कर रही थी. पार्टी इसके लिए कांग्रेस सरकार की कड़ी आलोचना करती रही है.
लोकसभा चुनाव के दौरान वाराणसी में नरेंद्र मोदी ने मदन मोहन मालवीय को भारत रत्न देने का वायदा किया था.
अटलबिहारी वाजपेयी 1977 में जनता पार्टी सरकार में विदेशमंत्री भी रहे.
उन्हें भारत रत्न देने का फ़ैसला उनके 90वें जन्मदिन यानी 25 दिसंबर से एक दिन पहले किया गया है.

इमेज स्रोत, bhu.in
इलाहाबाद में जन्मे मदन मोहन मालवीय चार बार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष रहे थे.
उन्हें बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना का श्रेय दिया जाता है.
भारत को आज़ादी मिलने से एक साल पहले उनकी मृत्यु हो गई थी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












