अब कुर्सी से चिपककर बैठूंगा: केजरीवाल

इमेज स्रोत, PTI
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अब वह इस्तीफ़े की ग़लती नहीं दोहराएंगे और इस बार सत्ता में आए तो कुर्सी से चिपककर बैठेंगे.
शनिवार को दिल्ली में सर्द रात में चुनावी गर्मी बढ़ाते हुए केजरीवाल ने कहा, "हम राजनीति में नए थे, इसलिए इस्तीफ़ा देने की ग़लती हुई. पर हमने सबक सीख लिया है. कुछ भी हो जाए, पूरे पांच साल कुर्सी से चिपककर बैठना है."
केजरीवाल ने 49 दिन तक सरकार चलाने के बाद इस साल फरवरी में लोकपाल के मुद्दे पर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया था.
इसीलिए भाजपा और कांग्रेस समेत विभिन्न राजनीतिक दल केजरीवाल पर 'ज़िम्मेदारी से भागने' का आरोप लगाते रहे हैं.
दिल्ली विधानसभा भंग हो चुकी है और वहां जल्द ही चुनाव कराए जाएंगे.
चुनावी वादे

इमेज स्रोत, AP
केजरीवाल ने अनधिकृत कालोनियों को रेगुलराइज़्ड करने का वादा भी किया.
उन्होंने कहा, "हम दिल्ली की सभी अनधिकृत कालोनियों को एक साल में रेगुलराइज़्ड कर देंगे."
अपने भाषण के दौरान केजरीवाल ने मोदी सरकार पर वादों से मुकरने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि काले धन के मुद्दे पर नरेंद्र मोदी ने खोखला वादा किया था.
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












