महाराष्ट्र: शिवसेना भाजपा सरकार में शामिल

इमेज स्रोत, Maharashra Government
शिवसेना महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में शामिल हो गई है. शुक्रवार को 35 दिन पुरानी देवेंद्र फणनवीस सरकार में शिवसेना के 10 मंत्री भी शामिल किए गए.
इसी के साथ एक अनूठा रिकॉर्ड भी बना. यह पहली बार है कि विपक्ष में बैठी कोई पार्टी सरकार में शामिल हुई.
महाराष्ट्र के राज्यपाल विद्यासागर राव ने 20 नए मंत्रियों को शपथ दिलाई, जिनमें शिवसेना के 10 मंत्री हैं.
शिवसेना के दिवाकर राउते, सुभाष देसाई, रामदास कदम, एकनाथ शिंदे और डॉक्टर दीपक सावंत को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है.

इमेज स्रोत, AFP
पार्टी के दादा भूसे, विजय शिवात्रे, दीपक केसारकर और रविंद्र वाइकर राज्य मंत्री बनाए गए.
वहीं भाजपा के गिरीश बापट, गिरीश महाजन, चंद्रशेखर बावनकूले, बावनराव लोनीकर और राजकुमार बाडोले को कैबिनेट मंत्री की शपथ दिलाई गई.
जबकि पार्टी के प्रवीण पोटे, अमरीश अतराम, राम शिंदे, विजय देशमुख और डॉक्टर रंजीत पाटिल को राज्य मंत्री बनाया गया है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस ने जब 31 अक्तूबर को शपथ ली थी तब शिवसेना सरकार में शामिल नहीं हुई थी.

इमेज स्रोत, PTI
दोनों दलों के बीच मंत्रीपदों को बँटवारे को लेकर विवाद न सुलझने के कारण उद्धव ठाकरे ने विपक्ष में बैठने का फ़ैसला किया था.
15 साल बाद साझेदारी
15 साल बाद भाजपा और शिवसेना एक बार फिर महाराष्ट्र की सत्ता पर क़ाबिज़ हुए हैं.
इससे पहले जब 1995-96 में शिवसेना-भाजपा गठबंधन महाराष्ट्र में सत्ता में आया था तब मुख्यमंत्री शिवसेना का था और उपमुख्यमंत्री भाजपा का.
इस बार मुख्यमंत्री भाजपा का है पर शिवसेना के पास उपमुख्यमंत्री का पद नहीं है.
शिवसेना और भाजपा का 25 साल पुराना गठबंधन अक्तूबर में हुए चुनावों के कुछ दिन पहले सीट बँटवारे को लेकर टूट गया था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












