एश्टन कार्टर होंगे नए अमरीकी रक्षा मंत्री

इमेज स्रोत, Getty
राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पेंटागन के पूर्व अधिकारी एश्टन कार्टर को अमरीका का नया रक्षा मंत्री नामित किया है.
उनके नामांकन को अभी अमरीकी सीनेट की मंज़ूरी मिलनी बाक़ी है, जिसमें रिपब्लिकन पार्टी का दबदबा है.
कार्टर इससे पहले पेंटागन की तरफ़ से हथियारों के प्रमुख खरीदार रहे हैं.
पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के कार्यकाल में वे उप रक्षामंत्री भी रह चुके हैं.
उन्होंने ऑक्सफ़र्ड यूनिवर्सिटी से भौतिकी में डॉक्ट्रेट की उपाधि हासिल की है.

इमेज स्रोत, Reuters
ओबामा ने कहा, "हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के सामने चुनौतियों की कमी नहीं है. वे इससे निपटने के प्रयासों में अहम भूमिका निभाएंगे."
कार्टर ने नामांकन को अपना सम्मान बताया है.
पिछले महीने इस्तीफ़ा चक हेगल ने रक्षा मंत्री के पद से त्यागपत्र दे दिया था. दो साल रक्षा मंत्री रहे हेगल पर पद छोड़ने का दबाव था.
रिपब्लिकन पार्टी के सीनेटर और वियतनाम युद्ध का अनुभव रखने वाले 68 वर्षीय चक हेगल एश्टन कार्टर के रक्षा मंत्री बनने तक पद पर बने रहेंगे.
कहा जाता है कि हेगल इस्लामिक स्टेट और सीरियाई सरकार के संबंध में अमरीकी रणनीति के आलोचक हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi%20" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi%20" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












