एकजुट होगा पूर्व जनता परिवार

समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल और राष्ट्रीय लोकदल के नेताओं ने एकजुट होने की घोषणा की है.
समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव पूर्व जनता परिवार से संबंधित सभी दलों को एकजुट करने के लिए होनी वाली वार्ताएं करेंगे.
जब इन नेताओं से पूछा गया कि क्या इन पार्टियों का विलय हो रहा है, तो इसके जवाब में नीतीश कुमार ने कहा, "साथ काम करने पर तो सहमति पहले ही बन गई थी, अब हमने मुलायम जी को एक दल बनाने की दिशा में काम करने का दायित्व सौंपा है. हम एक दल बनाने की दिशा में बढ़ रहे हैं."
इस बैठक में मुलायम सिंह यादव, लालू प्रसाद और नीतीश कुमार सहित कई नेता मौजूद थे.
इन नेताओं ने मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों, कथित किसान विरोधी नीतियों और काले धन पर उसके रवैए की आलोचना की है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी केएंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/12/www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/12/www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








