75 किलो का केक काटेंगे नेता जी

मुलायम सिंह यादव

इमेज स्रोत, AP

    • Author, अतुल चंद्रा
    • पदनाम, बीबीसी हिन्दी डॉटकॉम के लिए

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और डॉक्टर राम मनोहर लोहिया के शिष्य मुलायम सिंह यादव 75 साल के होने जा रहे हैं.

आने वाली 21 नवम्बर की रात 11 बजे के आसपास मुलायम ब्रिटेन की महारानी विक्टोरिया के ज़माने की बग्घी में बैठकर अपने 75वें जन्म दिन का केक काटने निकलेंगे.

उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री मोहम्मद आज़म ख़ान के मीडिया प्रभारी मोहम्मद शानू ने बताया कि बग्घी आ चुकी है.

मुलायम का जन्मदिन मनाने के लिए आज़म ख़ान ने रामपुर में ख़ास इंतज़ाम किए हैं.

इंग्लैंड से मंगाई गई यह बग्घी उनमें से एक है. दूसरा है 75 किलो का केक जिसे मुलायम 75 साल के होने के मौक़े पर काटेंगे.

शानू के मुताबिक़ केक दिल्ली में बनवाया जा रहा है. बग्घी मंगाने और केक पर कितना ख़र्च हो रहा इस बारे में मोहम्मद शानू ने कहा कि उन्हें कुछ पता नहीं है.

रेड कार्पेट

मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव

इमेज स्रोत, PTI

इमेज कैप्शन, मुलायम के जन्मदिन के मौके पर अखिलेश यादव भी रामपुर में मौजूद होंगे.

रामपुर आज़म ख़ान का चुनाव क्षेत्र है. यहां के सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर से मुलायम और उनके बेटे और प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बग्घी में मौलाना अली जौहर विश्वविद्यालय के लिए निकलेंगे.

12 किलोमीटर के इस रास्ते पर लाल कार्पेट बिछी होगी और फूलों से दोनों तरफ़ सजावट होगी.

रामपुर के एक पत्रकार ने कहा कि बग्घी मौलाना अली जौहर विश्वविद्यालय में बंद कर दी गई है.

यह आज़म ख़ान का अपनी पत्नी तज़ीन को राज्य सभा की उम्मीदवारी के लिए मुलायम के प्रति आभार है या केवल स्नेह भाव, ये कहना मुश्किल है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>