'सुस्त चाल' पर अखिलेश को पब्लिक में पटखनी

मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव

इमेज स्रोत, PTI

उत्तर प्रदेश में विकास की 'सुस्त रफ्तार' पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश सरकार की जमकर खिंचाई की.

मुलायम सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार पर व्यंग्य करते हुए कहा कि सरकार केवल योजनाओं का शिलान्यास ही करती रहेगी, या उनका उद्घाटन भी करेगी?

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष ने ये बात रविवार को बेटे और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सरकारी आवास पर कही.

मुलायम ने कहा, "योजनाएँ तो भरी पड़ी हैं लेकिन सरकार के काम की रफ्तार धीमी है."

पार्टी का दर्जा

समाजवादी पार्टी

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, विकास की 'सुस्त रफ्तार' के मुद्दे पर मुलायम पार्टी के लोगों पर जमकर बरसे.

समाजवादी पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव ने कहा, "जब मैं मुख्यमंत्री था तो योजनाओं की नींव रखने के वक्त ही उनके उद्घाटन की तिथि भी तय कर देता था."

उन्होंने इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रियों और विधायकों ही नहीं, अधिकारियों को भी खूब डांट पिलाई.

उन्होंने कहा, "आप सब अच्छी तरह समझ लें कि पार्टी का दर्जा सरकार से ऊंचा है. आप मंत्री तभी तक बने रह सकते हैं जब तक पार्टी आपको पसंद करती है. सभी मंत्री और अधिकारी जवाब दें कि योजनाएं अधूरी क्यों हैं?"

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>