केजरीवाल की बिजनेस क्लास यात्रा पर बहस

इमेज स्रोत, PTI
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की 'बिज़नेस क्लास' हवाई यात्रा की तस्वीरों पर सोशल मीडिया पर ख़ूब बहस हो रही है.
विपक्षी पार्टियों ने भी केजरीवाल पर बिज़नेस क्लास में यात्रा करने पर निशाना साधा है.
भारतीय जनता पार्टी के नेता संबित पात्रा ने कहा, "इससे यही पता चलता है कि वे झूठ बोलने का बिज़नेस करते हैं."
कांग्रेस पार्टी ने भी इस पर चुटकी ली है.
वहीं आम आदमी पार्टी का कहना है कि केजरीवाल दुबई में समारोह के आयोजकों के टिकट पर बिज़नेस क्लास में गए हैं.

इमेज स्रोत, Getty
सोशल मीडिया पर भी केजरीवाल की इस तस्वीर के बाद ख़ूब बहस हो रही है.
अभिजीत मुखर्जी @AbhijeetMukher4 ने लिखा, "ख़ास आदमी अरविंद केजरीवाल कैमरा के सामने ही आम आदमी होते हैं. कैमरा न हो तो वे मौक़ापरस्त हैं और लग्ज़री पसंद करते हैं."
मानिक @Manikbarmase ने लिखा "ख़ास आदमी केजरीवाल अपने ही जाल में फँस गए हैं. वे सावधान नहीं थे. उनके कथनी और करनी में फ़र्क़ है. वे स्वयं अपने ही नियमों पर क्यों नहीं चल सकते?"
हालांकि सोशल मीडिया पर केजरीवाल के बचाव में भी संदेश आ रहे हैं.
दुबाश@dubash ने ट्वीट किया, "केजरीवाल को क्या करना चाहिए था, खाली जगह पर संदूक डालकर बैठते?"
कुमार अमित @Ikumar7 ने लिखा, "हम कैसे देश में रहते हैं, जहाँ यूपी में हादसे में पाँच बच्चों की मौत पर हंगामा नहीं होता लेकिन केजरीवाल की यात्रा पर बहस होती है."

इमेज स्रोत, Reuters
राहुल रोशन @rahulroushan ने ट्वीट किया, "केजरीवाल की बिज़नेस क्लास में तस्वीर से कुछ साबित नहीं होता. ऐसे ही जैसे मोदी के साथ अंबानी की तस्वीर से कुछ साबित नहीं होता."
विद्युत ने @Vidyut ने लिखा, "ओह मॉय गॉड केजरीवाल बिज़नेस क्लास में यात्रा कर रहे हैं. अगर वे देशभक्त नेता होते तो उनके पास अपना विमान होता और मीडिया उसका कवरेज करती."
कुछ लोगों ने मज़ाकिया ट्वीट भी किए. द बैड डॉक्टर ने लिखा, @doctoratlarge ये देखकर अच्छा लग रहा है कि मोदी के अच्छे दिनों का वादा पूरा हो गया क्योंकि आम आदमी केजरीवाल भी अब बिज़नेस क्लास में उड़ रहे हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi%20" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi%20" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












